Agra News: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने यात्री बस में मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल
Agra News: बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। इसी दौरान थाना बाह क्षेत्र के केंजरा चैराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्रॉली यात्री बस को टक्कर मार दी।;
Agra News: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने यात्री बस में टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनार पेड़ से टकरा गई। जिसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। ट्रॉली में अवैध खनन की मिट्टी लदी हुई थी। मिट्टी लेकर तेज गति से भाग रहा था ट्रैक्टर इसी दौरान यात्री बस से अचानक टकरा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र भेजा।
जानकारी के अनुसार बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। इसी दौरान थाना बाह क्षेत्र के केंजरा चैराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्रॉली यात्री बस को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस हादसे बस में सवार 35 सवारियां दहशत में आ गईं। रात के समय खनन माफियाओं के वहीं बस क्षतिग्रस्त होने के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। परेशान यात्री थाने के बाहर बैठे रहे।