Kannauj News: सीओ की गाड़ी ने ई–रिक्शा में मारी टक्कर‚ हादसे में 5 लोग गंभीर घायल‚ दो की हालत नाजुक

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में सीओ सिटी की गाड़ी ने तेज रफ्तार के चलते ई–रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके से गाड़ी फरार हो गयी। गाड़ी में चालक सहित दो लोग सवार थे।

Update: 2023-08-14 08:28 GMT

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में सीओ सिटी की गाड़ी ने तेज रफ्तार के चलते ई–रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके से गाड़ी फरार हो गयी। गाड़ी में चालक सहित दो लोग सवार थे। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए‚ उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रियंका बाजपेई की सरकारी स्कार्पियो गाड़ी में उनका गनर व चालक सहित दो लोग सवार होकर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ई–रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। ई–रिक्शा सवार पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा सरायमीरा रेलवे ओवर ब्रिज के पास हुआ। हादसा होते ही सीओ की गाड़ी मौके से फरार हो गई। मामले की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गये। आनन–फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अड़ंगापुर निवासी नरेश‚ अमित व देविनपुर्वा निवासी आकाश‚ श्यामा और सौम्या गंभीररूप से घायल है‚ जिसमें नरेश व अमित की हालत नाजुक बनी हुई है जिला अस्पताल में चिकित्सक डॉ पंकज ने सभी घयलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी‚ जिससे दो पुलिसकर्मी सवार थे‚ तेज रफ्तार के कारण ई–रिक्शा में जोरदार टक्कर हुई, जिससे हादसा होने के बाद सीओ की गाड़ी का टायर तक फट गया। इससे गाड़ी आगे जाकर रूक गयी। लेकिन मामला तूल पकड़ता देख सीओ की गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

एसपी बोले होगी विधिक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज रात्रि 10 बजे जब शिफ्ट चेंज करने के बाद क्षेत्राधिकारी सदर के गनर व ड्राइवर पुलिस लाइन से वापस इनके पास आ रहे थे तो रास्ते में एक ई–रिक्सा के साथ इनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें ई–रिक्शा ड्राइवर समेत कुल 5 व्यक्ति घायल हुए इनको तत्काल पुलिसकर्मियों द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज के निए इन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News