Raebareli News: न्यूजट्रैक की खबर का असर, नर्स और आशा बहू की बर्खास्तगी का आदेश, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिया आदेश
Raebareli News: न्यूजट्रैक की खबर के बाद उपमुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और आज रिश्वतखोरी में लिप्त दोनों कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। पीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आदेश प्राप्त हुआ है कार्यवाही की जा रही है।
Raebareli News: सरेनी सीएससी में प्रसव के लिए पैसे मांगे जाने के मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। बृजेश पाठक ने पैसे मांगने वाले आशा बहू और नर्स को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जनपद रायबरेली के सीएचसी सरेनी में प्रसव के दौरान नर्स एवं आशा बहू द्वारा पैसा मांगने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों कर्मचारियों की बर्खास्तगी किये जाने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी, रायबरेली को मेरे द्वारा दिये गए हैं। किसी भी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किये गए ऐसे कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें परिजन से आशा बहु और नर्स पैसे की लेनदेने की बात कर रही थीं। क्षेत्र की ही एक गांव की महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान आशा बहू और वहां पर मौजूद नर्स परिजन से पैसे की मांग कर रही थी जो कि परिजन देने में असमर्थ था, जिस पर नर्स परिजन को कुछ इस तरह से धमका रही थी कि नार्मल डिलीवरी हो गयी है तो नाटक आ रहा है। वहीं शहर जाते तो बिन मांगे ही दे आते, यहां पर कम पैसे में हो रहा है तो नाटक आ रहा है और कह रही है कि तुमको जिससे शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा।
न्यूजट्रैक की खबर के बाद उपमुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और आज रिश्वतखोरी में लिप्त दोनों कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। पीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा है उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आदेश प्राप्त हुआ है कार्यवाही की जा रही है।