Etawah News: ईद उल अजहा के दौरान देश के लिए मांगी गई चैन और अमन की दुआ

Etawah News: इटावा में सादगी के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया। जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह और मस्जिद में पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज को अदा किया।

Update:2023-06-29 11:23 IST

Etawah News: इटावा में सादगी के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया। जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह और मस्जिद में पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज को अदा किया।

देशभर में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी ही सादगी के साथ मनाया जाता है जिसको लेकर लोग पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। इस त्यौहार के मौके पर जानवरों की कुर्बानी की जाती है और इस त्यौहार को बड़े ही प्यार मोहब्बत के साथ मनाया जाता है। वहीं आज इटावा में भी ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। यहां पहले मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों और ईदगाह पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ईद उल अजहा की नमाज अदा किया। फिर देश में चैन और अमन के लिए दुआ मांगी गई। दुआ की गई कि देश और दुनिया में सभी लोग मिल जुल कर रहे भाईचारे के साथ रहें। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से मिल कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी गई।

पुलिस का दिखा कड़ा पहरा

ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने सभी धर्मों के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की थी और उसने बताया था कि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न किया जाए। जिसको लेकर ईद उल अजहा का त्यौहार आज बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। जिसमें आज भारी संख्या में मस्जिद और ईदगाह के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला। वहीं जहां नेशनल हाईवे के किनारे मस्जिद बनी हुई है। वहां पर पुलिस तैनात रही आने-जाने के वक्त वाहनों को रोका गया और उसके बाद समाज के लोगों ने नमाज को अदा किया।

Tags:    

Similar News