Jhansi News: जब आदिवासी बस्ती पहुंचे फेमस अभिनेता सुशांत सिंह, नन्हे विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे, देखें वीडियो

Jhansi News: झाँसी के आदवासी बस्ती में नन्हे विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे थे फेमस अभिनेता सुशांत सिंह...

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-10-26 16:08 IST

Sushant Singh Visit Jhansi (Photo - Social Media)

Jhansi News: अभिनेता सुशांत सिंह ने आज यहाँ बच्चों के बीच पहुँच कर न केवल उन्हें चौंकाया बल्कि साथ में फ़र्श पर बैठकर सामाजिक ज्ञान साझा किया। बच्चों ने अभिनेता को कहानी, चुटकुले और कवितायें सुनाकर भाव विभोर कर दिया। उम्मीद रोशनी की समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित उम्मीद पाठशाला में हुए इस आयोजन के बाद उन्हें स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेड़ किये गये ।

इस अवसर पर संस्था के डॉ अंकित श्रीवास्तव, महासचिव राजेंद्र राय, विजय हयारण, संदीप कंचन,अविनाश कुशवाहा,रोहित श्रीवास, बंटी, निजाम खान, मोहन यादव, प्रीति कुमारी, राघवेंद्र प्रजापति, अनिल कुमार, विजित चतुर्वेदी, वैभव गौतम, सौरभ माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद आदि साथी मौजूद रहे।

शूटिंग के लिए आए है अभिनेता

दतिया में शूटिंग पर आएं अभिनेता सुशांत सिंह ने झांसी जिले के बिजौली क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बस्ती में उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह यादव एवं उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में संचालित नि:शुल्क पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों का उनसे मिलने का सपना किया साकार। मुम्बई से दतिया शूटिंग में आए अभिनेता सुशांत सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह यादव के जरिए संदेश अवगत कराया कि मैं झांसी आया हुं और आपकी पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों से मिलना चाहता हूं, वह सूबह 9 बजे बिजौली बस्ती स्थित उम्मीदरोशनी की समाजसेवी संस्था एवं हेड कांस्टेबल जीतेंद्र सिंह यादव के तत्वाधान में आदिवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु संचालित उम्मीद की पाठशाला में पढ़ने वाले नन्हे विद्यार्थियों के बीच पहुंचे जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह,बच्चों संग फर्श पर बैठकर बांटा सामाजिक/शैक्षणिक ज्ञान, बच्चों ने कविताएं/ पहाड़े/ चुटकुले सुनाई।


बच्चों को वितरित की सामग्री

संस्था सदस्यो द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह को स्मृति चिन्ह स्वरूप रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया गया, पाठशाला के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। उनके द्वारा बच्चों के माता पिता से मिलकर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को स्टेशनरी के साथ-साथ खेल की दिशा में आगे बढ़ने हेतु स्पोर्ट्स सामग्री वितरित की। सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। भविष्य में उन्हें जो भी जरुरत होगी संस्था के जरिए पूरा करने का वादा दिया।


ये लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर संस्था के डॉ.अंकित श्रीवास्तव, महासचिव राजेंद्र राय, विजय हयारण, संदीप कंचन,अविनाश कुशवाहा,रोहित श्रीवास, बंटी, निजाम खान, मोहन यादव, प्रीति कुमारी, राघवेंद्र प्रजापति, अनिल कुमार, विजित चतुर्वेदी, वैभव गौतम, सौरभ माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद आदि साथी मौजूद रहे। मालूम हो कि उम्मीद रोशनी की सामाजिक संस्था कई अच्छे कार्य करवा चुकी हैं। इस संस्था ने एक गरीब बेटी की शादी भी करवाई है। शादी में संस्था ने फ्रिज, अलमारी, आयरन, पंखा, बैग व आर्टिफिशयल ज्वैलरी के साथ कैश उपहार के रुप में दिए हैं।

उधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था ने महानगर की मलिन/झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए उम्मीद की पाठशाला की शुरुआत की थी। उम्मीद की पाठशाला जोकि बिजौली औद्योगिक क्षेत्र, हंसारी क्षेत्र, भट्टा गांव क्षेत्र, अठौदना सीपरी बाजार क्षेत्र में संचालित है। इस पाठशाला में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया और उनके माता पिता को योग करने के लिए प्रेरित किया था।

Tags:    

Similar News