Trending Videos: ऐसा गांव जहां किचन म्यांमार में और बेडरूम भारत में, वीडियो में देखें ये खास जानकारी
India-Myanmar Video: सीमांकन को लेकर के बहुत से रोचक क़िस्से, तमाम लड़ाई झगड़ा, आप ने देखा और सुना होगा पूर्वोत्तर के नागालैंड का एक गाव है, जिसने इन दिनों खासी सुर्ख़ियाँ बटोरी ली हैं।;
India-Myanmar Video: सीमांकन को लेकर के बहुत से रोचक क़िस्से , तमाम लड़ाई झगड़ा, आप ने देखा और सुना होगा। बीते दिनों मैं ललितपुर गया था । तो मैंने देखा कि ललितपुर में ऐसे ऐसे घर हैं, जिसका दरवाजा ललितपुर में खुलता है। आँगन उसका दूसरे ज़िले झाँसी में खुलता है। उनकी खेती ठीक बग़ल में ही है पर वो मध्य प्रदेश में है। ऐसा ही पूर्वोत्तर के नागालैंड का एक गाव है, जिसने इन दिनों खासी सुर्ख़ियाँ बटोरी ली हैं। इस गाँव के लोग रहते तो भारत में है, पर उनके घर का एक बड़ा हिस्सा भारत में नहीं, म्यांमार में खुलता है। इस गाँव का नाम है- लोंगवा। पूरी जानकारी के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें...