Rewa News: लेडीज चोरों से सावधान! स्पॉ सेंटर से उड़ाया था सामान, ऐसे पुलिस ने किया पर्दाफाश

Rewa News: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीती 20 जून को एक स्पा सेंटर में चोरी की वारदात घटित हुई थी। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी और रविवार को इसका खुलासा किया गया।

Update:2023-07-02 16:54 IST

Rewa News: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के संजय नगर में बीती 20 जून को एक स्पा सेंटर में चोरी की वारदात घटित हुई थी। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी और रविवार को इसका खुलासा किया गया। जिसमें हैरान करने वाली जानकारियां सामने आईं हैं।

सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से मिले सुराग

जानकारी के मुताबिक स्पा सेन्टर से लगभग एक लाख 25 हजार की नगदी और कुछ सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। चोरी की घटना की जानकारी जब स्पा सेंटर संचालक को हुई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद चोरी की घटना की शिकायत समान थाना में दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद समान थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल के द्वारा स्पा सेंटर पहुंचकर वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को एकत्रित कराया गया। फुटेज में एक महिला जो नौकरानी के तौर पर कटनी से काम के लिए रीवा स्पा सेंटर पहुंची थी, वही सीसीटीवी के वीडियो में संदिग्ध पाई गई।

वारदात के बाद फरार हो गई थी महिला

स्पा सेंटर संचालक ने जिस महिला को काम पर रखा था, नौकरी के तीसरे ही दिन उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर समान थाने की पुलिस ने कटनी में महिला का पता लगाया और महिला को गिरफ्तार कर चोरी का कुछ माल बरामद कर लिया गया। बाकी कैश और गहने के संबंध में महिला से पूछताछ की जा रही है।

ऐसे दिया था घटना को अंजाम

संजय नगर में स्पा सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला की करतूत कैमरे में कैद होती रही थी, लेकिन उसे इसका अंदाजा नहीं था। महिला झाड़ू पोंछा का काम करने कटनी से रीवा आई थी। काम करने के तीसरे दिन ही मौका पाकर काउंटर के दराज में रखे 125000 एवं झुमका आदि महिला ने चोरी कर लिए और फरार हो गई। समान थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल द्वारा बताया गया कि स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उस महिला को कटनी जिले से आज सुबह गिरफ्तार करके लाया गया और पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News