Madhubani MLC Ambika Gulab Yadav: पति की रणनीति ने दिलायी कामयाबी, क्या कहते हैं गुलाब यादव
MLC अंबिका गुलाब यादव के पति गुलाब यादव से newstrack ने खास बातचीत की, गुलाब यादव झंझारपुर के पूर्व विधायक सह आरजेडी नेता रह चुके हैं। गुलाब यादव लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।;
Madhubani MLC Ambika Gulab Yadav: बिहार एमएलसी चुनाव 2022 में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा रहा। 24 में से चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। प्रदेश के मधुबनी सीट पर निर्दलीय व महिला उम्मीदवार अंबिका गुलाब यादव ने 1667 मतों से बड़ी जीत हासिल की है। अंबिका ने कुल 3498 मत प्राप्त किए हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमन महासेठ को 1831 मत मिले. ऐसे में अंबिका 1667 मतों से विजयी हुईं। निर्वाचित MLC अंबिका गुलाब यादव के पति गुलाब यादव से newstrack ने खास बातचीत की, बता दें कि गुलाब यादव झंझारपुर के पूर्व विधायक सह आरजेडी नेता रह चुके हैं। गुलाब यादव लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन विधान परिषद के चुनाव में जब उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था और चुनाव जीत लिया।