Jai Jawan Jai Kisan का नारा देने वाले Lal Bahadur Shastri का आज है Birthday, मौत पर अब भी है संशय...
'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री 1965 में लालबहादुर शास्त्री के नरेतत्व में पाकिस्तान को हराया उनके कहने पर पूरे देश ने छोड़ दिया था एक वक्त का खाना उनकी वजह से महिलाएं ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री से जुड़ीं 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था इनका जन्म 16 साल में देश की आज़ादी के लिए जुड़े आंदोलन से क़भी नाम के साथ नहीं लगाया अपना सरनेम शास्त्री की उपाधि काशी विद्यापीठ से पढ़ाई के बाद मिली 1928 में महात्मा गांधी के कहने पर बने कांग्रेस के सदस्य आज़ादी की लड़ाई के दौरान रहे 9 साल जेल में