UPSC टॉपर Shruti Sharma के परिजनों से Newstrack की खास बातचीत
UPSC topper Shruti Sharma श्रुति के परिवार वालों का कहना है कि श्रुति शुरू से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है। यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर परिवार का नाम रोशन किया है।;
Report : Rohit Tripathi
Update:2022-06-07 17:29 IST
UPSC topper Shruti Sharma बिजनौर जिले के चांदपुर के गांव बस्टआ की रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान लाकर अपना ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। हालांकि श्रुति शर्मा का परिवार अब बिजनौर जिले में ना रह कर दिल्ली के रोहिणी इलाके में रह रहा है। लेकिन गांव में श्रुति शर्मा के ताऊ और ताई श्रुति की इस सफलता से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। श्रुति के परिवार वालों का कहना है कि श्रुति शुरू से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है। इसी का नतीजा है कि श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर अपने और अपने परिवार सहित पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है।