Hardoi News: पुलिस टीम ने कवड़ियो पर की पुष्प वर्षा, गंगा जल लेकर जा रहे थे शिवालय

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने क्षेत्राधिकारी सदर के साथ कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों पर बरसाए गए गुलाब के फूल से कावड़िये आनंद हो उठे।

Update:2023-07-15 11:58 IST

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने क्षेत्राधिकारी सदर के साथ कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों पर बरसाए गए गुलाब के फूल से कावड़िये आनंद हो उठे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सम्मान से कांवड़ियों मी जोश देखने को मिला। कांवड़ियों द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ियों के जत्थों को लेकर जनपद के सभी थानों, चौकियों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही कवड़ियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर भी जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने सावन के पहले सोमवार से पुर्व जनपद के प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे साथ ही कांवर यात्रा लेकर निकल रहे कवड़ियो को जाम से बचाने के लिए प्रत्येक चौराहे पर तैनात पुलिस टीम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। हरदोई में गाजे-बाजे के साथ निकली कांवड़ यात्रा का पुलिस अधीक्षक ने शहर के बड़े चौराहे पर गुलाब की पत्तियों की वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा किए गए इस कार्य की जनपद में जमकर प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक ने हरदोई में कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है।

हरदोई कांवड़ियों के आवागमन का प्रमुख केंद्र है

हरदोई जनपद में बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में सकाहा में प्राचीन काल से शिवलिंग स्थापित है वही मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में औरंगजेब के समय से भी पूर्व एक शिवलिंग स्थापित है जहां ऐसी मान्यता है कि औरंगजेब ने शिवलिंग पर आरी चलवा कर शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन कई बार पता करने के बाद भी औरंगजेब शिवलिंग को तोड़ नहीं पाया था। इस मंदिर को सुनासी नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां भक्तों का सावन माह में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं साथ ही कावड लेकर आ रहे श्रद्धालुओं यहां भारी संख्या में आते हैं। हरदोई से होकर कई कांवरिया गोला गोकरणनाथ के साथ नैमिषारण्य जाते हैं वहीं कुछ श्रद्धालु गंगा नदी से जल लेने के लिए बिलग्राम, फर्रुखाबाद से कावड़ में जल लेने के लिए यात्रा करते हैं।ऐसे में कांवड़ियों के लिए हरदोई एक प्रमुख केंद्र है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज कांवड़ियों पर गुलाब की पत्तियों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया है।

Tags:    

Similar News