Samrat Prithviraj Chauhan फिल्म Tax free, Uttar Pradesh सरकार का फैसला, CMYogi ने कही ये बात

samrat prithviraj chauhan film;

Report :  Network
Update:2022-06-02 17:23 IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए लखनऊ के लोकभवन में फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग कराई गई थी। फिल्म पृथ्वीराज चौहान देखने के बाद प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर लिया। आज फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए योगी मंत्रिमंडल के कई सदस्य लोक भवन पहुंचे जहां मंत्रिमंडल के सदस्यों ने फिल्म देखी। कानपुर दौरे की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी फिल्म नहीं देख सके। लेकिन, यहां पहुंचने पर उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'ऐसी फिल्म से समाज को प्रेरणा मिलती है। इस फिल्म से लोगों में जागरूकता आयेगी। यह इतिहास से जुड़ी अच्छी फिल्म है। इसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं।' इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी लोक भवन में मौजूद थीं। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को देखने के बाद कहा, कि 'यह फिल्म अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देने वाली है। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष आत्मचिंतन का काल है। प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रोत्थान का जो यज्ञ प्रारंभ किया है, उसमें हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम अगले 25 वर्ष के 'अमृत काल' का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। ऐसी फिल्मों का निर्माण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सहायक होता है।

Tags:    

Similar News