Sangeet Natak Academy theatre नफ़रत के जहर का एंटीडोज, हिंदी नाटक जहर

नाटक के लेखक पंकज सोनी और निर्देशक प्रवीण कुमार अरोड़ा थे जिन्होंने इस नाटक से पहली बार निर्देशन में कदम रखा। मुख्य अतिथि के रूप में भारतेंदु नाटक अकादमी के निदेशक दिनेश खन्ना;

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-04-24 18:58 IST

Sangeet Natak Academy theatre शुक्रवार की शाम संगीत नाटक अकादमी, वाल्मीकि रंगशाला में जहर नाटक का मंचन हुआ था । नाटक के लेखक पंकज सोनी और निर्देशक प्रवीण कुमार अरोड़ा थे जिन्होंने इस नाटक से पहली बार निर्देशन में कदम रखा। मुख्य अतिथि के रूप में भारतेंदु नाटक अकादमी के निदेशक श्री दिनेश खन्ना और cgst एवं सेंट्रल एक्साइज लखनऊ के प्रधान आयुक्त श्री संजय राठी मौजूद थे। नाटक के भविष्य और वर्तमान मे नाटक कला की स्थिति पर हमसे बात की दिनेश खन्ना जी ने।

Tags:    

Similar News