Sitapur Murder : एक घर में पांच मौतें, लेकिन क्या वाकई हत्या के पीछे कोई और वजह ?
Sitapur Murder : उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पल्हापुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कम्प मच गया। मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद परिवार के मुखिया अनुराग ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।;
Written By : Rajnish Verma
Update:2024-05-11 17:26 IST
Sitapur Murder : उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पल्हापुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कम्प मच गया। मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद परिवार के मुखिया अनुराग ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन इस वारदात के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अनुराग अपनों का ही हत्यारा कैसे बन गया, जबकि परिवार सम्पन्न था। आखिर हत्या करने के पीछे क्या वजह थी। ऐसे कई सवाल हैं, जिस पर अभी कोई खुलकर बोलने को तैयार नही हैं। बताया जा रहा है अनुराग शराब का लती था, क्या शराब ही इन हत्याओं के पीछे की वजह है। देखिये पूरा वीडियो -