Ghaziabad News: त्यागी समाज ने गाजियाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री नरेंद्र कश्यप को घेरा
Ghaziabad News: करीब 2 घंटे से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप सहित कई बड़े नेताओं को त्यागी समाज ने गाजियाबाद के मानसरोवर भवन में घेर रखा है।;
Ghaziabad News: त्यागी समाज का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। यहां आए उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी और योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप सहित कई बड़े नेताओं को त्यागी समाज के लोगों ने गाजियाबाद के मानसरोवर भवन में घेर लिया। त्यागी समाज के लोगों ने इन नेताओं को दो घंटे से घेर रखा है। इस बीज त्यागी समाज के लोग अपनी बात को लेकर रोष भी प्रकट कर रहे थे। यहां वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी कार में बैठे हैं और उनके चारों तरफ त्यागी समाज के लोग उन्हें घेरे हुए हैं। यही नहीं एक आदमी उनकी कार के आगे भी खड़ा हुआ दिख रहा है। वहीं गेट बंद है और गेट के बाहर त्यागी समाज के लोग बैठे हैं ताकि वह प्रदेश अध्यक्ष को यहां से निकलने न दें। त्यागी समाज का रोष किस लिए है यह अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप सहित कई बड़े नेताओं को त्यागी समाज ने गाजियाबाद के मानसरोवर भवन में घेर रखा है।