Rewa News: फ्रीजर में लाश, पति कर रहा था शव की रखवाली, मौके पर पहुंची पुलिस, जानिए क्या थी हकीकत

Rewa News: रीवा जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की मौत के बाद शव को फ्रीजर में रखने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Update:2023-07-02 18:50 IST

Rewa News: रीवा जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की मौत के बाद शव को फ्रीजर में रखने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के भाई ने ये नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पति ने कहा- बेटा मां के अंतिम दर्शन चाहता था, इसलिए शव को रखा गया

दरअसल, मामला रीवा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिउला गांव का है। जहां के रहने वाले भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्रा मिश्रा की मौत हो गई थी। महिला की मौत की जानकारी भरत मिश्रा ने अपने बेटे को दी, तो बेटे ने बताया कि वह मुंबई में है। जब तक वह न पहुंचे, उसकी मां का अंतिम संस्कार ना किया जाए। जिसकी व्यवस्था के लिए भरत ने लायंस क्लब से फ्रीजर मंगाकर शव को सुरक्षित रख दिया और घर में ही बैठा रहा। घटना की जानकारी के बाद सुमित्रा के भाई अभय राज तिवारी पहुंचे तो उनके साथ भरत अभद्रता करने लगा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।

मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

सुमित्रा के भाई अभय राज तिवारी ने जीजा भरत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को शादी के समय से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। पड़ोसियों ने बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा था। उसकी बहन आवाज लगा रही थी कि कोई उसे बचा लो। भाई ने कहा कि उन्हें पूरी शंका है उनकी बहन की हत्या की गई है। हत्या करने के बाद शव को फ्रीजर में रखकर ठिकाने लगाने के लिए बेटे का इंतजार कर रहा था।

पति ने कहा पीलिया से बीमार थी पत्नी, हुई स्वाभाविक मौत

पूरे मामले को लेकर भरत ने कहा कि उसकी पत्नी को पीलिया था। जिसकी झाड़-फूंक करा रहा था। उसकी मौत बीमारी से हुई है ना कि हत्या की गई है। आरोपों के संबंध में भरत ने बताया कि उसके बेटे का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह गलत संगत में है और फरार चल रहा था। फोन में बात करने पर जानकारी हुई कि वह मुंबई में है तो उसी के कहने पर शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखा था। पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह के साक्ष्य मिलेंगे, उस तरह से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News