Lucknow News: मलिहाबाद हत्याकांड का खुलासा! महिला को ऑटो से ले जाकर 2 भाइयों ने मिलकर किया रेप का प्रयास, पुलिस से बचने के लिए ऑटो में लगाई नई नम्बर प्लेट, 1 गिरफ्तार

Lucknow Crime News: बीते मंगलवार व बुधवार की मध्य रात आलमबाग से महिला को ऑटो में बिठाकर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रेप करने के साथ साथ लूट व हत्या करने का मामला सामने आया था।;

Update:2025-03-21 18:23 IST

Lucknow Crime News: बीते मंगलवार व बुधवार की मध्य रात आलमबाग से महिला को ऑटो में बिठाकर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रेप करने के साथ साथ लूट व हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में तेजी से आरोपी ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त के भाई दिनेश कुमार को सन्यासी बाग थाना क्षेत्र मलिहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त दिनेश उस घटना में अपने भाई के साथ शामिल था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना में शामिल ऑटो के साथ साथ मृतका के शैक्षणिक दस्तावेज मिले हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य अभियुक्त व आरोपी का भाई अजय फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। 

घटना के बाद पुलिस ने खंगाले सैंकड़ों CCTV फुटेज

आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गयी थी। तेजी के साथ अभियुक्तों की तलाश के बीच शहर के अलग अलग चौराहों पर चेकिंग की जाने लगी। बताया जाता है कि आलमबाग से लेकर घटना स्थल के बीच अलग अलग जगह लगे सैकडों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व ऑटो और ई रिक्शा धारकों की सूची सत्यापन किया गया। इस दौरान कई कैमरों में घटना में प्रयुक्त ऑटो नजर आया। पुकिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए हर कड़ी को जोड़ना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद इस घटना में शामिल एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

रास्ते में ऑटो रोककर भाई को बिठाया, सुनसान इलाके में ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास

गिरफ्तार हुए अभियुक्त दिनेश कुमार ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में बताया कि उसका भाई अजय आलमबाग से महिला को बैठाकर लाया था। रास्ते में उसने दिनेश को अन्धे चौकी के पास ऑटो में बिठा लिया और सुनसान रास्ते पर ले गया। वहां घटना स्थल पर महिला के साथ दोनों ने बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर भयवश महिला की पैजामी से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बचने के लिए ऑटो में लगाई नई नंबर प्लेट, आरोपी भाई की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस टीम ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जब पुलिस की ओर से बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की जांच शुरू की गई तो दोनों आरोपी घबरा गए और पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी भाइयों ने मिलकर ऑटो में नया नंबर प्लेट लगाया। आपको बता दें ऑटो की छानबीन के दौरान कुछ CCTV फुटेज में घटना में प्रयुक्त ऑटो नजर आया था, जो कि बिना नंबर प्लेट का था। इसी आधार पर पुलिस टीमें बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की तलाश में जुट गई थी।।

दोनों आरोपी भाइयों पर दर्ज हैं आधे दर्जन से अधिक मुकदमे

1 अभियुक्त गिरफ्तारी के बाद और फरार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जब जानकारी जुटाई गई तो पुलिस हैरान हो गई। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार के खिलाफ लखनऊ के काकोरी, मलिहाबाद और ठाकुरगंज में गंभीर धाराओं में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, फरार चल रहे अभियुक्त अजय के खिलाफ थाना ठाकुरगंज, काकोरी और पारा कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News