Lucknow News: लखनऊ पुलिस का लापरवाह रवैया! Hero honda से चोर उड़ा ले गए घर के बाहर खड़ी बुलेट, CCTV में कैद, दरोगा बोले- '3 दिन बाद दर्ज हुई FIR'
Lucknow News: इस मामले में जब पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच का हवाला देकर 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही।;
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे चोरी के मामलों को देखते हुए लखनऊ पुलिस की ओर से देर रात होने वाली गश्त पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी बीच ऐसे ही एक चोरी के मामले में लखनऊ पुलिस का लापरवाही से भरा रवैया सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के इंदिरानगर में गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात बाइक से पहुंचे 3 चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया और उसे बड़ी आसानी से लेकर चले गए। इस मामले में जब पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच का हवाला देकर 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
CCTV में कैद हुई बाईक चोरी की वारदात
इंदिरानगर सेक्टर 16 के रहने वाले सतेंद्र प्रताप सिंह गोमतीनगर में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने घर के बाहर लंबे समय से अपनी बुलेट खड़ी करते आ रहे हैं। उनकी बुलेट के साथ ही किरायेदारों की दो अन्य बाइक भी वहीं पर खड़ी होती है। शुक्रवार सुबह देखा तो उनकी बाइक मौके पर नहीं थी। पास में लगा CCTV कैमरा चेक किया तो देखा कि देर रात करीब ढाई बजे हीरो होंडा मोटरसाइकिल से आए 3 युवक उनकी बुलेट लेकर मौके से फरार हो गए।
न लॉक तोड़ा... न बुलेट घसीटा, आसानी से चाबी लगाकर ले गए बाइक
पीड़ित ने बताया कि CCTV फुटेज में 3 युवक एक बाइक पर आते दिखते हैं। बाइक से उतारकर युवक जेभ से एक चाभी निकालते हैं और बुलेट में लगाकर उसे बड़ी आसानी से स्टार्ट करके वहां से लेकर चले जाते हैं। बुलेट पर दो युवक सवार होते हैं और हीरो होंडा पर एक युवक सवार होकर जाता है। उन्होंने बताया कि फुटेज देखकर ऐसा लगा, जैसे युवकों के पास बाइक की पहले से एक चाभी मौजूद थी। वो चाभी उनके पास कैसे आई, ये बेहद गंभीर बात है और जांच का विषय है।
दारोगा ने 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज करने की कही बात
बताते चलें कि इस घटना के बाद CCTV फुटेज व तहरीर लेकर जब पीड़ित स्थानीय गाजीपुर थाने पहुंचा तो पुलिस का लापरवाह रवैया देखने को मिला। पीड़ित के अनुसार, थाने में तैनात दारोगा में तहरीर लेकर जांच करने की बात कही। इतना ही नहीं, मामले में जब मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई तो दरोगा ने कहा कि जांच के बाद 2 से 3 दिन में मुकदमा दर्ज होगा। इस बीच यदि ढूंढने पर बाइक मिल जाती है तो मुकदमा नहीं दर्ज होगा। सरेआम चोरी का मामला होने के बावजूद मुकदमा न दर्ज करने से गाजीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।