Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम: मेजर मनमीत कौर सोढ़ी को कार्य दक्षता पर मिला सम्मान

Lucknow News: इस विशेष मौके पर महाविद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को जल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस विषय पर चर्चा की गई।;

Update:2025-03-21 16:40 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग की ओर से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर महाविद्यालय के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को जल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा उपस्थित रहीं। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने किया।

मेजर सोढ़ी को किया गया सम्मानित

इस कार्यक्रम का एक खास आकर्षण था जब कर्नल दीपक कुमार ने महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी को 33 वर्षों की असाधारण सेवा, नेतृत्व और कार्य दक्षता के लिए सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का प्रशंसा पत्र प्रदान किया। यह सम्मान मेजर (डॉ.) सोढ़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने वाली पहली और एकमात्र एनसीसी अधिकारी हैं।

प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर

कार्यक्रम के दौरान कर्नल दीपक कुमार ने महाविद्यालय की एनसीसी गतिविधियों की सराहना की और कैडेट्स को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने जल के महत्व पर बल देते हुए यह कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन नहीं करना चाहिए और उनके संरक्षण के प्रयासों में भाग लेना चाहिए।

जल के महत्व को दर्शाने वाली नुक्कड़ नाटिका

विश्व जल दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटिका के जरिए जल के महत्व को प्रस्तुत किया। इस नाटिका में कैडेट्स ने यह संदेश दिया कि जल संकट एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसके कारण भूजल स्तर गिर रहा है और नदियां सूख रही हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुषमा त्रिवेदी और डॉ. विनीता सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया और यह कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक यादगार पल है। वहीं कार्यक्रम में 19 बटालियन से हवलदार रिगजिन समेत महाविद्यालय की प्रवक्ताएं और एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ।

Tags:    

Similar News