Lucknow News: निराश्रित महिलाओं को पेंशन की चौथी किश्त की जारी: 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिली बड़ी राहत
Lucknow News: पेंशन योजना प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को उनके जीवन में आर्थिक सहारा देने के लिए संचालित की जा रही है।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन योजना की चौथी किश्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य के मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत अब तक 35 लाख 21 हजार लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। गौरतलब है कि यह पेंशन योजना प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को उनके जीवन में आर्थिक सहारा देने के लिए संचालित की जा रही है।
निराश्रित महिला पेंशन योजना का उद्देश्य और पात्रता
उत्तर प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में उन महिलाओं को लाभ मिलता है जिनके पति का निधन हो चुका हो और जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो। इस योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। अब इस योजना को आधार आधारित कर दिया गया है, जिससे लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राशि ट्रांसफर की जाती है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना लिंग चयन की प्रक्रिया को समाप्त करना, और बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से आत्म-निर्भर बनाना है। यह योजना प्रदेश के 75 जनपदों में क्रियान्वित हो रही है और पूरी तरह से केन्द्र पोषित है।
महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
इस योजना के तहत जनपदों को जन्म के समय लिंग अनुपात के आधार पर 20 से 40 लाख रुपये तक की वार्षिक धनराशि आवंटित की जाती है। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, खेल कूद प्रतियोगिताएं, गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना जैसी कई गतिविधियां संचालित की जाती हैं। वर्ष 2024-25 में 8795 गतिविधियों के माध्यम से 16.39 लाख महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया है।