Lucknow News: लखनऊ कोर्ट में पहुंचे ACP पर भड़के वकील, बोले-'किसने भेजा तुम्हें... अपनी मां $@!&$ आए हो', DCP बोले- 'हमें नहीं पता'

Lucknow News: इस मामले पर ACP से जानकारी लेने के लिए जब फोन किया गया तो उन्होंने कई बार कॉल करने पर भी कॉल नहीं उठाया...;

By :  Admin 2
Update:2025-03-21 17:11 IST

Lucknow News: विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद अनेकों समझौतों और कार्रवाई के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच शुक्रवार को लखनऊ के विभूतिखंड के ACP राधारमण सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ शुरू हो गया। वायरल वीडियो में कोर्ट परिसर में पहुंचे ACP राधारमण सिंह यादव के साथ कुछ वकीलों ने जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं, ACP को वकीलों ने भारी विरोध करते हुए वहां से भगा दिया। इस मामले पर ACP से जानकारी लेने के लिए जब फोन किया गया तो उन्होंने कई बार कॉल करने पर भी कॉल नहीं उठाया।

ACP से बोले वकील- 'अपनी मां $@!&$ आए हो'

सामने आए वीडियो में ACP विभूतिखंड राधारमण सिंह यादव एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ कोर्ट परिसर की सीढ़ियों पर नजर आ रहे हैं। सीढ़ियों पर खड़े वकीलों ने अचानक उनके कोर्ट परिसर में आने का विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच वकीलों ने कहा कि आप यहां किसकी परमिशन से आए हो, who Required। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद वकीलों ने मां बहन की गंदी गंदी गालियों का उपयोग करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया।

ACP का नहीं उठा कॉल, DCP बोले - 'मुझे नहीं पता क्या हुआ'

इस मामले पर जानकारी लेने के लिए जब ACP विभूतिखंड राधारमण सिंह को कॉल की गई तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ। कवई बार कॉल करने के बाद भी जब कॉल नहीं उठा तो मामले की जानकारी के लिए DCP ईस्ट को कॉल की गई। DCP ईस्ट शशांक सिंह ने मामले में जानकारी होने से सीधे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ये घटना कब हुई और कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News