लखनऊ पुलिस के हाथों मारा गया 'मालिहाबाद ऑटो कांड' का मुख्य आरोपी, मुठभेड़ में हुआ ढेर, भाई हो चुका है गिरफ्तार
Lucknow News: महिला हत्या के आरोपी ऑटो चालक अजय का पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया है। अजय ने महिला का अपहरण कर हत्या की थी, और शव मलिहाबाद के बाग में मिला था। इस मामले में एक अन्य आरोपी, दिनेश, पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।;
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में महिला को ऑटो में बिठाकर सुनसान रास्ते में ले जाकर भाई के साथ मिलकर रेप के प्रयास के बाद उसकी हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी लखनऊ पुलिस के साथ शुक्रवार देर शाम हुई मुठभेड़ में मारा गया। आपको बता दें कि 4 घंटे पहले ही आरोपी ऑटो चालक अजय द्विवेदी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया था।
बताया जाता है कि आरोपी अजय के ऊपर लखनऊ पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था। आपको बता दें कि बीते मंगलवार व बुधवार की मध्य रात आलमबाग से महिला को ऑटो में बिठाकर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रेप करने के साथ साथ लूट व हत्या करने का मामला सामने आया था। आरोपी के भाई ने गिरफ्तारी के दौरान बताया था कि दोनों ने मिलकर महिला की हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
सुनसान इलाके में ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास
ठीक 4 घंटे पहले गिरफ्तार हुए अभियुक्त दिनेश कुमार ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में बताया था कि उसका भाई अजय आलमबाग से महिला को बैठाकर लाया था। रास्ते में उसने दिनेश को अन्धे चौकी के पास ऑटो में बिठा लिया और सुनसान रास्ते पर ले गया। वहां घटना स्थल पर महिला के साथ दोनों ने बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर भयवश महिला की पैजामी से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
इतना ही नहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जब पुलिस की ओर से बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की जांच शुरू की गई तो दोनों आरोपी घबरा गए और पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी भाइयों ने मिलकर ऑटो में नया नंबर प्लेट लगाया।
खास बात यह है कि महिला की हत्या व बलात्कार का प्रयास करने का आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था
दोनों आरोपी भाइयों पर दर्ज हैं आधे दर्जन से अधिक मुकदमे
गिरफ्तारी के बाद और एनकाउंटर में मारे गए अभियुक्त अजय के आपराधिक इतिहास की जब जानकारी जुटाई गई तो पुलिस हैरान हो गई।
पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार के खिलाफ लखनऊ के काकोरी, मलिहाबाद और ठाकुरगंज में गंभीर धाराओं में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, देर शाम एनकाउंटर में मारे गए अभियुक्त अजय के खिलाफ थाना ठाकुरगंज, काकोरी और पारा कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इससे पहले इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए कमिश्नर ने आलमबाग से मलिहाबाद तक सारे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जानकारी के मुताबिक आलमबाग में बस से उतर कर आटो में बैठी थी लेकिन घर नहीं पहुंची थी और लापता हो गई थी।