T20 World CUP 2021: सुपर 12 का पहला मैच ऑस्टेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा, जानें कब कहां कितने बजे से होगा मुकाबला
ऑस्टेलिया के बात करें तो साल 2008 से अभी तक आईसीसी ने टी20 विश्वकप का आयोजन 6 बार कराया है।;
ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। ये क्वालीफायर मुकाबले 22 अक्टूबर तक खले जाएंगे। क्वालीफायर मुकाबले के ठीक बाद क्रिकेट फैंस का सुपर 12 के मैचों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 का पहला मैच विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होगा। यह मैच ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। चलिए आज जानते हैं ऑस्टेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का यह मैच कब कहां कितने बजे से होगा। इसके साथ दोनों टीमों प्लेइिंग इलवेन और कौन सा खिलाड़ी इस करेगा इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन...
आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 के ऑस्टेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का पूरा विवरण (Australia vs South Africa Match)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World CUP 2021): सुपर 12 का पहला मैच ऑस्टेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा
तारीख (Date): 23 अक्टूबर 2021
समय (Time): यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा
स्थान (Venue): अबूधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium)
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 मैच का लाइव प्रसारण (ICC T20 World CUP 2021 Live Streaming: ऑस्टेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney+) पर देख सकते हैं।
ऑस्टेलिया ने का बल्लेबाजी गेंदबाजी आक्रामण मजबूत
ऑस्टेलिया के बात करें तो साल 2008 से अभी तक आईसीसी ने टी20 विश्वकप का आयोजन 6 बार कराया है। लेकिन ऑस्टेलिया (Australia record in ICC T20 World Cup) एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है। ऑस्टेलिया का बल्लेबाजी (Australia Batting Order T20) और गेंदबाजी अटैक इस टी20 विश्व कप में काफी मजबूत है। ऑस्टेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान एरोंन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वार्नर (David Warner) करेंगे। जो टी20 क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं तीसरे नबंर पर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खिलने वाले स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर ऑस्टेलिया को मैच जीता सकते है।
ऑस्टेलियाई टीम का मध्य क्रम भी काफी मजबूत है। क्यों मध्य क्रम में आईपीएल के कई मैचों में तूफानी पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ऑस्टेलिया की ओर से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। मैक्सवेल गेम फिनिश करने में माहिर खिलाड़ी है।
वहीं अगर ऑस्टेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो मिशेल र्स्टाक, जोश हेडलवुड जैसे गेंदबाज हैं। ऑस्टेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। ये गेंदबाज अपनी टीम को शुरुआत के विकेट दिलाते हैं। वहीं मध्य ओवरों की बात करें तो तेज गेंदबाज पैंट कमिंस और फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा ऑस्टेलिया को मध्य ओवरों में अहम विकेट दिलाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।
ऑस्टेलिया की संभावित प्लेइिंग इलेवन (Australia Probable Playing 11)
1- एरेंन फिंच
2- डेविड वार्नर
3- स्टीव स्मिथ
4- ग्लेन मैक्सवेल
5- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
6- मॉर्कस स्टोइनिंस
7- जोश हेजलवुड
8- मिशेल र्स्टाक
9- पैट कमिंस
10- एडम जम्पा
11- डैन क्रिश्चियन
दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी अटैक बल्लेबाजी से अधिक बेहतर
दक्षिण अफ्रीका की बात करें टी20 क्रिकेट टॉप पांच की टीमों में साउथ अफ्रीका (south africa t20 world cup record) पांचवे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका भी काफी मजबूत टीम मानी जाती है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी आक्रामण की बात करें तो क्वीटन डी कॉक, एडेन मार्क्रम, जैसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। डी कॉक ने आईपीएल के दूसरे चरण में यूएई के मैदानों पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। जबकि मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर जैसा आक्रामक बल्लेबाज है। जो कभी भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मैच जीता सकता है।
लेकिन वहीं दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी अटैक (south africa bowling attack) काफी मजबूत है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तबरेज शम्सी है। तबरेज शम्सी के साथ देने के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कगिसो रबाडा हैं। जो किसी भी टीम के लिए शुरुआती ओवरों के लिए मुसीबत होते हैं। दोनों ही गेंदबाज अपनी आक्रामक तेज गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत विकेट दिलाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइिंग इलेवन (South Africa Probable Playing 11)
1- टेम्बा बावुमा (कप्तान)
2- क्वीटन डी कॉक
3- डेविड मिलर
4- एडेन मार्क्रम
5- रस्सी वैन डेर डूसन
6-हेनरिक क्लासेनी
7-ड्वेन प्रिटोरियस
8- तबरेज शम्सी
9- कगिसो रबाडा
10- ब्योर्न फॉर्च्यून
11-रीज़ा हेंड्रिक्स
ICC T20 World CUP 2021, icc t20 world cup 2021 schedule hindi, icc t20 world cup 2021 super 12 schedule, icc t20 world cup 2021 super 12 schedule cricbuzz, icc t20 world cup 2021 super 12 schedule cricbuzz today, icc t20 world cup 2021 super 12 schedule cricbuzz today live,icc t20 world cup 2021 super 12 aus bs sa team, Australia record in ICC T20 World Cup, australia vs south africa,australia vs south africa t20 world cup 2021, australia vs south africa t20 world cup 2021 squad, australia vs south africa t20 world cup 2021 squad list, australia vs south africa t20 world cup 2021 team, australia vs south africa t20 world cup 2021 team players list , australia vs south africa t20 world cup 2021 match live, australia vs south africa t20 world cup 2021 match live score, australia vs south africa t20 world cup 2021 match prediction