अमेरिका में एयरपोर्ट से चोरी हुआ विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त
सिएटल: कार, बाइक और साइकिलों की चोरी की घटनाएं तो आमतौर पर सुनी जाती हैं लेकिन विमान की चोरी की घटना आज तक किसी ने शायद ही सुना हो। शुक्रवार रात सिएटल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ। होराइजन एयर क्यू 400 को एक शख्स उड़ा ले गया। जिसके पीछे फाइटर विमानों को भेजा गया लेकिन कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच स्थानीय अधिकारियों की ओर से पूरी घटना को आतंकी वारदात होने की संभावना खारिज कर दी गई है।
अलास्का एयरलाइंस ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
अलास्का एयरलाइंस की सहयोगी होराइजन एयरक्राफ्ट पास के केट्रोन आइलैंड में क्रैश हो गया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, विमान की चोरी करने वाला शख्स एयरलाइन के लिए मेकैनिक का काम करता था। अलास्का एयरलाइंस ने अपने ट्वीट के जरिए विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें...मेक्सिको : दूरंगो शहर में विमान दुर्घटना , 85 यात्री जख्मी , दो की हालत नाजुक
हादसे के वक्त विमान में यात्री नहीं थे मौजूद
अधिकारियों ने बताया कि सी-टैक एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद डायवर्ट होकर यह विमान केट्रोन आइलैंड में क्रैश हो गया। होराइजन एयर क्यू 400 विमान में कोई भी अन्य यात्री सवार नहीं था। यह 76 सीटों वाला टर्बोप्रोप एयरक्रॉफ्ट था।
�