ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री टर्नबुल नेतृत्व को मिली चुनौती से निपटने में कामयाब
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल सरकार के समक्ष उपजे संकट से सफलतापूर्वक निपटने में कामयाब रहे हैं। टर्नबुल को गृह मामलों के मंत्री पीटर डटन ने टर्नबुल नेतृत्व को चुनौती दी थी। बीबीसी ने बताया कि मंगलवार को कैनबरा में पार्टी रूम मतपत्र में टर्नबुल ने गृह मामलों के मंत्री पीटर डटन को हराया।
यह भी पढ़ें: रियो में सैन्य कार्रवाई में 2 सैनिक, 5 नागरिक मारे गए
प्रधानमंत्री ने 35 के मुकाबले 48 मतों से जीत दर्ज की। लिबरल पार्टी की व्हिप नोला मैरिनो ने संवाददाताओं को यह बताया। टर्नबुल ने यह मतदान इन अटकलों को खारिज कराने के लिए कराया कि उनका नेतृत्व खतरे में हैं।
मैरिनो ने कहा कि लीडरशीप वोट के बाद टर्नबुल ने अपने सहयोगियों का आभार जताया है। मैरिनो ने कहा, "वह अब सभी आस्ट्रेलियाई लोगों के हित में शासन करने में फिर से लग जाएंगे।" मतदान के बाद डटन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। ऑस्ट्रेलिया में अगले साल मई से पहले आम चुनाव होने हैं।
--आईएएनएस