फैजाबाद प्रदर्शन में अगर साबित हुई सेना की संलिप्तता, तो दे दूंगा त्यागपत्र : बाजवा

Update:2017-12-20 18:29 IST

इस्लमाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा ने मंगलवार को कहा है कि यदि कानून मंत्री को हटाने के लिए हाल ही में हुए कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के प्रदर्शन में सेना की भूमिका साबित होती है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

बताते चलें, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में तहरी-ए-लबैक या रसूल अल्लाह और उसी की तरह अन्य समूहों के करीब 2000 लोगों ने लगभग तीन हफ्ते तक पाकिस्तान के कई शहरों में राजमार्ग और रेलवे लाइनों पर प्रदर्शन और धरना दिया था, जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि कानून मंत्री जाहिद हामिद को उनके पद से हटाया जाये और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे। बाद में पाकिस्तानी सरकार इन कट्टरपंथियों के आगे झुक गई और कानून मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया।

हामिद के इस्तीफा देने के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया लेकिन एक सैन्य अधिकारी को प्रदर्शनाकिरयों को पैसे देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सेना की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

इन सभी आरोपों को बाजवा ने खारिज किया और सेना के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की भूमिका से इंकार किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने कहा कि फैजाबाद के प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर वह इस्तीफा दे देंगे।

Tags:    

Similar News