Bangladesh: शेख हसीना पर मोहम्मद यूनुस को आई दया, अवामी लीग की प्रॉपर्टी पर हो रहे हमले को फौरन रोकने का दिए आदेश

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने एक बयान जारी कर लोगों से शांति की अपील की है। ढाका के धानमंडी-32 में स्थित शेख मुजीब-उर रहमान के घर पर हमला हुआ था।;

Update:2025-02-07 20:11 IST

Bangladesh News

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने एक बयान जारी कर लोगों से शांति की अपील की है। बुधवार रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी-32 में स्थित शेख मुजीब-उर रहमान के घर पर हमला हुआ था। उसी के बाद यूनुस ने ये अपील जारी की है।

उनकी ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम बांग्लादेश के सभी नागरिकों से तुरंत पूर्ण कानून और व्यवस्था बहाल करने की अपील करते हैं। साथ ही यूनुस ने आह्वान किया है कि शेख हसीना के परिवार और फासीवादी अवामी लीग पार्टी' के राजनेताओं से जुड़ी संपत्तियों पर या किसी भी बहाने से किसी भी नागरिक के खिलाफ कोई और हमला ना हो।

बयान में कहा गया कि संपत्तियों पर हमला करने वाले कार्यकर्ताओं का गुस्सा समझ में आता है क्योंकि उन्हें और उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को हसीना सरकार में सालों तक अत्याचार सहना पड़ा था। सरकार कार्यकर्ताओं की नाराजगी को समझती है कि नई दिल्ली में शरण लेने के बावजूद शेख हसीना अपने लड़ाकों के जरिए हमारी सामान्य स्थिति में लौटने की कोशिशों में बाधा डाल रही हैं।

बयान में आगे कहा गया कि ये समझने के बावजूद सरकार नागरिकों से कानून का पालन करने की अपील करती है ताकि दुनिया को दिखाया जा सके कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो कानून के शासन का सम्मान करता है। बयान में उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की उत्तेजक गतिविधियों के जरिए देश को अस्थिर करने का कोई प्रयास किया जाता है। तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​अराजकता और अराजकता पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगी। जिसमें संपत्ति का विनाश भी शामिल है।

शेख हसीना पर तंज कसते हुए बयान में कहा गया कि फासीवादी शासन के नेताओं ने देश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। उनकी संपत्तियों पर कोई भी हमला उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने और अपनी मनगढ़ंत कहानियों को उजागर करने का बहाना देता है। हम मानवता के खिलाफ उनके अपराधों के लिए उन पर मुकदमा चलाने की प्रक्रिया में हैं। पूरी दुनिया हमारे साथ है। कानून व्यवस्था बिगड़ने से दुनिया में गलत संदेश जाएगा।

Tags:    

Similar News