इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी 24 जून को इस्लामाबाद जाएंगे, जहां से वह काबुल रवाना होंगे।
सूत्रों के मुताबिक वांग के इस दौरे का मकसद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव दूर करना है। वांग पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज से वार्ता करेंगे।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल के राजनयिक क्षेत्र में 31 मई को हुए आतंकवादी हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया था, जिसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है।