OBOR: चीनी मीडिया की भारत पर चुटकी, कहा- बाहर से देखने वाले अधिक चिंतित हैं
बीजिंग: चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' (OBOR) प्रोजेक्ट में अपने पड़ोसियों को शामिल होने से घबराया हुआ भारत नहीं रोक सकता। गौरतलब है कि दो दिवसीय 'वन बेल्ट वन रोड' में पाकिस्तान, नेपाल सहित 29 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें, कि रविवार को वन बेल्ट वन रोड समिट में भारत के शामिल ना होने के निर्णय को चीनी मीडिया ने खेदजनक बताया था। 'ग्लोबल टाइम्स' के एक लेख में कहा गया था कि 'इससे पहले की अधिक देर हो जाए, भारत अब भी अपना निर्णय बदल सकता है और प्रोजेक्ट में शामिल हो सकता है।'
भारत का विरोध दिक्कत की बात नहीं
ग्लोबल टाइम्स की लेख के अनुसार, ‘चीन किसी भी देश पर बेल्ट और रोड समिट में शामिल होने का दबाव नहीं डालेगा। यह दुखद है, लेकिन कोई दिक्कत वाली बात नहीं कि भारत अब भी वन बेल्ट वन रोड के विरोध में है जबकि चीन, पाकिस्तान आर्थिक गलियारे यानि CPEC के कारण कश्मीर विवाद पर अपनी भूमिका में किसी तरह के बदलाव की बात नहीं की।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
बाहर से देखने वाले अधिक चिंतित
ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है, 'यह अजीब बात है कि भाग लेने वालों की अपेक्षा बाहर से देखने वाले अधिक चिंतित हैं। भारत अपने पड़ोसियों के ऋण बोझ की चिंता करता है, जबकि पड़ोसी इसमें शामिल होना चाहते हैं।'
भारत एक अच्छे दर्शक की भूमिका निभाए
चीनी मीडिया के अनुसार, चीन ने औपचारिक तौर पर प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए भारत को निमंत्रित किया है। यदि भारत इस मंच का हिस्सा नहीं बनना चाहता, तो उसे दर्शकों में एक अच्छे सदस्य के तौर पर होना चाहिए। यदि भारत अपनी सोच बदलता है तब अभी भी इसके लिए मौका उपलब्ध है लेकिन यदि यह अधिक देर कर देगा, तो इसके लिए काफी छोटी भूमिका बचेगी।