Serial Killer Story: खतरनाक सीरीयल किलर, मर्डर का शतक बनाने वाले 'जोवानी ब्रुस्का' की खौफनाक कहानी

Dangerous Serial Killer Story: ये हत्यारा इतना बेशर्म था कि इसने 100 लोगों की हत्या की बात खुद स्वीकार की थी। साल 1992 में उसने कई मफ़ियाओं के ख़िलाफ़ लड़ने वाले अभियोजक जोवानी फैल्कन की भी हत्या की थी।

Report :  AKshita Pidiha
Update:2023-09-19 17:50 IST

Dangerous Serial Killer Story (Photo- Social Media)

Dangerous Serial Killer Story: हैवानियत के किस्से इतने आम हो चुके हैं कि लोग इनकी सीमा ही लांघ चुके हैं।एक ऐसा ही सीरियल किलर था जिसने हैवानियत से बदतर क ऐसा कुछ किया जिसकी वजह से वो सदियों तक याद रखा जाएगा ।इ सकी कहानी शुरू करते हैं । सीरीयल किलर के बारे में सभी ने सुना होगा ।ये दरासल ऐसे लोग होते हैं जो एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों की बेरहमी से हत्या कर देते हैं।

ऐसे लोग जो 3 से ज्यादा लोगों की हत्या करते हैं, सीरियल किलर कहलाते है। ऐसे लोगों को हत्या करने में मज़ा आने लगता है । फिर ये अपने मज़े के लिए हत्या करना जारी रखते हैं । इनकी मानसिकता फिर कभी बदल नहीं पाती है ।ऐसे लोग चाहते हैं कि लोग इन्हें जाने इसके लिए वे हत्या करने के बाद निशान छोड़ देते हैं ।

जोवानी ब्रुस्का

ऐसे ही इटली का माफिया था, जो अभी भी फ़ेमस है । जिसे 2021 में कोर्ट द्वारा रिहाई मिल गयी थी । इसक नाम 'जोवानी ब्रुस्का' है । इसकी हत्याओं के क़िस्से बहुत फ़ेमस हैं । ब्रुस्का ने एक बच्चे को तेजाब में डुबोकर मार डाला था। ऐसे अपराधों की वजह से इसे जनता का कातिल माना जाता है।

Full View

ये हत्यारा इतना बेशर्म था कि इसने 100 लोगों की हत्या की बात खुद स्वीकार की थी। साल 1992 में उसने कई मफ़ियाओं के ख़िलाफ़ लड़ने वाले अभियोजक जोवानी फैल्कन की भी हत्या की थी। इसमें फैल्कन के साथ हमले में जान गंवाने वाले अन्य लोगों में फैल्कन की पत्नी और तीन बॉडीगार्ड शामिल थे। इस घटना के तीन महीने बाद ब्रुस्का ने फैल्कन के साथ काम करने वाले पाओलो बोरसेलीनो को भी मार दिया।

ब्रुस्का ने बच्चे पर भी तरस नहीं खाया और एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया फिर उसे बहुत दर्दनाक मौत दी , जिसमें उसने तेजाब से भरे टब में डुबोकर उस बच्चे को मार दिया। इस बच्चे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि इसके पिता ने कथित तौर पर ब्रुस्का को धोखा दिया था। बच्चे की लाश को परिजन दफन भी नहीं कर पाए थे। इस घटना से पूरे इटली में तहलका मच गया और लोग आक्रोश के साथ सड़कों पर आए। उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई। लेकिन सरकार ब्रुस्का को गिरफ़्तार करने में विफल रही ।

जोवानी ब्रुस्का की आपराधिक घटनाएँ बढ़ती जा रही थी ।साल 1996 में पुलिस-प्रशासन ने ऑपरेशन चलाकर इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पर गिरफ़्तार होने के बाद भी ब्रुस्का के साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ । क्योंकि ब्रुस्का ने अपनी सजा कम कराने के लिए पुलिस की मुख़बरी का काम करना शुरू किया और माफिया हमलों के लिए जिम्मेदार अन्य अपराधियों को पकड़वाने में मदद की।

ब्रुस्का को रिहा कर दिया गया 

जोवानी ब्रुस्का को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई। सजा पूरी होने के बाद अब कोर्ट ने ब्रुस्का को रिहा कर दिया है। उसकी रिहाई से उसके जुल्मों का शिकार हुए लोगों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है । ब्रुस्का 25 साल तक जेल में कैद रहा। ब्रुस्का सिसिली के माफिया संगठन कोसा नोस्त्रा का अहम सदस्य था।

Tags:    

Similar News