अमेरिकियों की नजर में ट्रंप जूनियर की रूसी वकील से मुलाकात गलत

Update:2017-07-23 15:28 IST

वाशिंगटन : अधिकांश अमेरिकियों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की उस रूसी वकील से मुलाकात अनुचित थी, जिसने 2016 के चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन के बारे में 'हानिकारक जानकारी' देने का वादा किया था।

पॉलिटिको/मॉर्निग कन्सल्ट सर्वेक्षण के इस सप्ताह जारी परिणाम के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 52 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और रूसी वकील के बीच मुलाकात अनुचित थी, जबकि 23 प्रतिशत ने इसे सही माना।

सर्वेक्षण के अनुसार, शेष 25 प्रतिशत ने इस बारे में कोई राय नहीं रखी। सर्वेक्षण में यह भी जाना गया कि इस मुलाकात का पार्टी स्तर पर क्या प्रभाव रहा।

ये भी देखें: मुस्लिम हिंसा छोड़ें और आतंकवाद से लड़ने में मदद करें: रमजान पर बोले ट्रम्प

जहां रिपब्लिकनों ने इस मुलाकात पर कोई परेशानी नहीं जताई और उनमें से 44 प्रतिशत ने इसे सही ठहराया। वहीं, पांच में से चार डेमोक्रेट्स ने मुलाकात को अनुचित ठहराया।

ट्रंप जूनियर, राष्ट्रपति के दामाद जारेड कुशनर और ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रबंधक पॉल मैनफोर्ट का एक रूसी वकील से क्लिंटन के बारे में हानिकारक जानकारी हासिल करने की उम्मीद में मुलाकात को लेकर बार-बार नाम सामने आ रहा है।

न्यूयॉर्क के ट्रंप टॉवर में नौ जून, 2016 को हुई इस कथित विवादित मुलाकात में एक रूसी अमेरिकी लॉबिस्ट, एक रूसी रियल एस्टेट कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी, एक ट्रांसलेटर और ट्रंप जूनियर के साथ रूसी वकील की मुलाकात की व्यवस्था कराने वाले एक ब्रिटिश संगीत प्रचारक भी शामिल थे।

Tags:    

Similar News