ट्रंप का खतरनाक प्लान! US अब ईरान पर ऐसे करेगा हमला, हुआ बड़ा खुलासा

इराक के राष्ट्रपति ने ईरान के मिसाइल हमले की निंदा की है। इससे पहले इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को कहा गया कि उन्हें ईरान की ओर से मौखिक संदेश मिला था कि वह इराक की धरती पर मौजूद अमेरिकी सेनाओं पर मिसाइल हमला करेगा।;

Update:2020-01-09 10:46 IST

नई दिल्ली: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ईरानी सेना प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान ट्रंप बेहद शांत दिखाई दिए। उन्होंने ईरान के साथ शांति की पेशकश कर हर किसी को हैरान कर दिया।

क्या कहा ट्रंप ने

हालांकि ट्रंप ने ईरान पर बात करते हुए कहा कि 'हम ईरान को हमले से जवाब देने के बजाय किसी दूसरे विकल्प के बारे सोच रहे हैं। ईरान को आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दंडित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि अमेरिका उन सभी देशों के साथ शांति चाहता है, जो शांति के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 'ईरान के नेताओं और लोगों के लिए हम अच्छे भविष्य की उम्मीद करते हैं। हम चाहते हैं कि आपका शानदार भविष्य हो जिसके आप हकदार हैं।

ये भी पढ़ें—US-IRAN जंग के बीच भारतीय नौसेना ने तैनात किये जंगी जहाज

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे विश्वयुद्ध की हलचल शांत हो सकती हैं जो कि दुनिया के लिए सही है। ट्रंप के इस बयान को पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि उन्होंने कहा कि ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगातार लागू रहेंगे। साथ ही ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ईरान का परमाणु शक्ति बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

हम युद्ध नहीं क्षेत्र में शांति चाहते हैं: ईरानी राजदूत

तनाव के बीच ईरानी राजदूत ने कहा है कि ईरान भारत का अच्छा दोस्त है। हम युद्ध नहीं क्षेत्र में शांति चाहते हैं। तनाव खत्म करने में भारत की भूमिका अहम हो सकती है। दुनिया में शांति बनाए रखने में भारत की भूमिका अहम है। बता दे कि शुक्रवार को ईरान के टॉप सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने मार गिराया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें—जम्मू कश्मीर के दौरे पर आएंगे 16 देशों के राजनयिक, क्या है माजरा

इराक ने हमले की निंदा

इराक के राष्ट्रपति ने ईरान के मिसाइल हमले की निंदा की है। इससे पहले इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को कहा गया कि उन्हें ईरान की ओर से मौखिक संदेश मिला था कि वह इराक की धरती पर मौजूद अमेरिकी सेनाओं पर मिसाइल हमला करेगा।

ऐसे में ट्रंप के बयान से जाहिर है कि ईरान पर वह अगला हमला व प्रतिबंधों के जरिए करने वाला है।

Tags:    

Similar News