Trump-Zelenskyy Meeting: ट्रंप-जेलेंस्की की बीच हुई जमकर बहस, ट्रंप बोले- आपके बुरे दिन शुरू
Trump-Zelenskyy Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओवल ऑफिस में मुलाकात तीखी बहस में बदल गई। ट्रंप ने कहा, यूक्रेन तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहा है।;
President Donald Trump and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy (Photo: Social Media)
Trump-Zelenskyy Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात जुबानी जंग में बदल गई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। एक पत्रकार ने पूछा कि अगर रूस ने सीजफायर तोड़ा तो क्या होगा? इस सवाल पर ट्रंप ने जवाब दिया, अगर आपके सिर पर बम गिरा तो? इसके बाद माहौल जैसे माहौल बिलकुल बदल ही गया और मीडिया को ओवल ऑफिस से बाहर कर दिया गया। बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे दी कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। पूरी दुनिया को खासकर यूक्रेन और यूरोपिय देशों को इस मुलाकात से बहुत उम्मीद थी। लेकिन जुबानी जंग के कारण हालात और बिगड़ गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टीवी कैमरों के सामने सीधे तौर पर जेलेंस्की को फटकार लगाई और कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं। ट्रंप ने कहा, आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है और उन्हें आभारी रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, आप तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि या तो वह रूस के साथ समझौता करें नहीं तो अमेरिका इससे बाहर हो जायेगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की को अपमानित करते हुए पूछा, क्या आपने कभी हमें धन्यवाद कहा है?
ज्वॉइंट स्टेटमेंट हुआ रद्द
इसके बाद ट्रंप ने कहा, अगर आपको समझौता करना है तो करें नहीं तो वापस चले जाएं। ओवल ऑफिस से जेलेंस्की के जाने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, जब आप शांति के लिए तैयार हों, तब आप फिर वापस आइयेगा। इस मुलाकात के बाद जो ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी होने वाला था उसे भी रद्द कर दिया गया।
तारीफ से हुई थी शुरूआत
व्हाइट हाउस में मीटिंग के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की। जेलेंस्की ने इस बैठक में मिनरल डील के बदले सुरक्षा की गारंटी की मांग की थी। जिस पर ट्रंप ने कहा कि हम खनिज भंडार का इस्तेमाल अपने हिसाब से करेंगे। इस दौरान जब रूस के बारे में सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने चुप्पी साध ली। माना जा रहा है कि ट्रंप यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजने के पक्ष में नहीं हैं।
तीसरे विश्व युद्ध का है खतरा
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, अगर यह युद्ध नहीं रोका गया तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। मैं ये सब लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कर रहा हूं। यह युद्ध गलत दिशा में जा रहा था। हमे शांति का रास्ता चुनना है और मुझे लगता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरा यह कर्तव्य है कि मैं इसे हल करूं। हमें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए था और युद्ध नहीं होना चाहिए था।
इसके बाद जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा, युद्ध पुतिन ने शुरू किया है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ट्रंप शांति लाते हैं तो उन्हें जॉर्ज वाशिंगटन की तरह याद किया जाएगा। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौते के लिए रियायतें देनी होंगी।
इस दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध में रूस की ओर से किए गए अपराधों की तस्वीरें दिखाई और कहा मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे पक्ष में हैं। ट्रंप ने जवाब देते हुये कहा, हम हथियार भेजना जारी रखेंगे, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। हम युद्ध को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और उम्मीद है कि ज्यादा हथियार नहीं भेजने पड़ेंगे।