Trump Tariff: ट्रम्प से ट्रेड डील करने में जुटे भारत, वियतनाम और इजरायल
Trump Tariff:;
Trump Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद अब अमेरिका के साथ वियतनाम, भारत और इज़राइल व्यापार वार्ता में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्यक्तिगत रूप से इन देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं।
इस बातचीत को ट्रेड डील के एक शुरुआती कदम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि सभी देश टैरिफ के बारे में फिलहाल अपनी प्रतिक्रियाएँ तैयार कर रहे हैं। भारत, इजरायल और वियतनाम पर अमेरिकी टैरिफ 9 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टैरिफ पर चर्चा की है। नेतन्याहू अमेरिका आने वाले हैं जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति ट्रम्प से होगी। बता दें कि अमेरिका ने इजरायली माल निर्यात पर 17% टैरिफ लगाया है।
वियतनाम ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर जीरो टैरिफ की
इस बीच वियतनाम ने कहा है कि वह अमेरिका के टैरिफ को शून्य कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस बारे में जानकारी दी। अमेरिका ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।
ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा, "वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम के साथ बहुत ही सार्थक बातचीत हुई, जिन्होंने मुझे बताया कि वियतनाम अपने टैरिफ को शून्य करना चाहता है। मैंने अपने देश की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि मैं निकट भविष्य में एक बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
ट्रंप ने कहा है कि उनका मानना है कि टैरिफ अन्य ग्लोबल नेताओं के साथ व्यापार सौदों पर बातचीत करने की उनकी क्षमता को मजबूत करेगा। ट्रंप ने कहा, "हर देश ने हमें बुलाया है। यही हमारी खूबसूरती है, हम खुद को ड्राइवर की सीट पर रखते हैं। टैरिफ हमें बातचीत करने की बहुत शक्ति देते हैं। ऐसा हमेशा होता रहा है।"