India- Bangladesh News: बैंकॉक में पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक, तख्तापलट के बाद यह पहली मुलाकात
India- Bangladesh News: बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक शुरू हो गई है।;
India- Bangladesh News
India- Bangladesh News: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हैं। यहाँ BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री आये हुए हैं। इसमें भारत समेत 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इस सम्मलेन से पहले बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात की इच्छा जाहिर की। जिसे भारत ने स्वीकार किया। बैंकॉक में पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैठक हुई। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार जाने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच क्या बातचीत हुई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों देशों के प्रमुख के बीच मुलाकात में दोनों देशों के राजनयिक भी मौजूद थे। इस मुलाकात को लेकर जो बातें फिलहाल कही जा रही है कि उसमें वर्तमान के मुद्दे और व्यापर संबंधी समझौते शामिल हैं।
बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के लिए यूनुस सरकार ने कई कोशिशें की थी। हाल ही में यूनुस के मीडिया सलाहकार ने कहा था कि कई प्रयास के बावजूद पीएम मोदी से मिलने का वक्त नहीं मिल रहा, यूनुस चीफ एडवाइजर बनने के बाद पहला दौरा भारत का ही करने वाले थे, लेकिन भारत की सरकार ने इसे हरी झंडी नहीं दी थी।
बेहद खास मानी जा रही मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस की मुलाकात को अहम माना जा रहा है, खासकर बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने और अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद। इन घटनाओं के चलते भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव देखा गया है। इसके अलावा, कुछ हलकों में यह चर्चा भी है कि बांग्लादेशी प्रशासन पर यूनुस का कितना प्रभाव है। यह भेंट ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में यूनुस ने चीन की यात्रा की थी और उनके कुछ बयानों से भारत असहज महसूस कर सकता है, खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर।
प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर यूनुस को पत्र भेजकर भारत-बांग्लादेश साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम को भारत-ढाका संबंधों की नींव बताते हुए सहयोग जारी रखने का संदेश दिया।