टैरिफ का असर: भारतीय बाजार भी धड़ाम
Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक इम्पोर्ट टैक्स लगाए जाने की घोषणा के चलते ग्लोबल बाजारों में जलजला आया हुआ है और भारतीय बाजार भी इसकी चपेट में हैं।;
Tariff Impact
Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक इम्पोर्ट टैक्स लगाए जाने की घोषणा के चलते ग्लोबल बाजारों में जलजला आया हुआ है और भारतीय बाजार भी इसकी चपेट में हैं।
भारतीय शेयर बाजारों में 4 अप्रैल को भी गिरावट जारी रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 509.54 अंक गिरकर 75,785.82 पर आ गया, जबकि निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 23,104.05 पर आ गया। ट्रंप ने भारत से आयात पर 27 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जो थाईलैंड पर 36 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत सहित कई एशियाई समकक्षों पर लगाए गए शुल्क से कम है।
उधर वॉल स्ट्रीट में कोरोना के प्रभाव के बाद से अभूतपूर्व स्तर के झटके के बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई।टोक्यो का निक्केई 225 2.6% गिरकर 33,818.18 पर आ गया, और कोरिया का कोस्पी 0.8% गिरकर 2,467.14 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.9% गिरकर 7,713.60 पर आ गया।
एसएंडपी 500 गुरुवार को 4.8% गिरकर 5,396.52 पर आ गया, जो एशिया और यूरोप के प्रमुख बाजारों से भी अधिक है, जो 2020 में महामारी के कारण अर्थव्यवस्था के चरमराने के बाद से इसका सबसे खराब दिन था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4% गिरकर 40,545.93 पर आ गया, और नैस्डैक कंपोजिट 6% गिरकर 16,550.61 पर आ गया।