अमेरिका के बार में भीषण गोलीबारी, 4 की मौत, 5 घायल
पुलिस ने बताया इस घटना में 9 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से 4 की मौत हो गई और बाकी के पांच लोग घायल हो गए। वहीं अभी तक घटना के आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है।;
अमेरिका: यहां के मिसूरी राज्य के कनसास शहर में आज भारी गोलीबारी हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, और पांच लोग घायल भी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें— Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब मुफ्त में रिपेयर होंगे ये iPhones
पुलिस के मुताबिक, कनसास शहर के सेंट्रल स्ट्रीट्स के एक बार में एक संदिग्ध शख्स प्रवेश करते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। पुलिस ने बताया इस घटना में 9 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से 4 की मौत हो गई और बाकी के पांच लोग घायल हो गए। वहीं अभी तक घटना के आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
अभी कुछ तीन दिन पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले 3 अक्टूबर को अमेरिका के वैंकूवर में एक बुजुर्ग लोगों की आवासीय इमारत में गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस के मुताबाकि, घटना को अंजाम देकर आरोपी इमारत में ही छिप गया था, लेकिन बाद में उसने सरेंडर कर दिया था।
ये भी पढ़ें— दिवाली-छठ पूजा पर ट्रेन का कंफर्म टिकट, Festive Special Train की धूम