सोने का एटीएम कार्ड! ये है कीमत और खासियत

इस सोने के कार्ड की खास बात ये है कि यह 18 कैरेट सोने से बना है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी कीमत क्या है। यह एटीएम कार्ड 18,750 यूरो यानी करीब 14 लाख 70 हजार रुपये का है।

Update:2023-08-09 16:15 IST

नई दिल्ली: अभी तक आपने सोने के कईं आभूषणों व कपड़ों के बारे में सुना व देखा होगा। लेकिन सोने के एटीएम कार्ड के बारे में शायद आप पहली बार सुनेंगे।

जी हां, ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी 'द रॉयल मिंट' ने दुनिया का पहला सोने से बना एटीएम कार्ड बनाया है, जिसकी कीमत लाखों में है। इस कार्ड को कंपनी ने 'रेरिस' नाम दिया है।

कितना है इस कार्ड का दाम

इस सोने के कार्ड की खास बात ये है कि यह 18 कैरेट सोने से बना है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी कीमत क्या है। यह एटीएम कार्ड 18,750 यूरो यानी करीब 14 लाख 70 हजार रुपये का है।

ये भी पढ़ें— भैया Please! मेरी बहन ने बहुत ज्यादा शराब पी ली है, हमारी मदद कर दें…

ये है खासियत

  • इस डेबिट कार्ड पर ग्राहक का नाम और हस्ताक्षर होंगे, जो लोगों को इसे खरीदने के लिए और भी आकर्षित करते हैं।
  • सोने के इस कार्ड से लेन-देन करने पर कोई ट्रांजेक्शन फीस भी नहीं लगती है।
  • इस कार्ड का ग्राहक कईं तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहकों को कोई फॉरेन एक्सचेंज फीस नहीं देनी होगी।

सीमित ग्राहकों को मिलेगा सोने का कार्ड

ये भी पढ़ें—अगर किया है LIC में नौकरी के लिए आवेदन, तो पढ़ें ये खबर

कंपनी की ओर से अभी इस बात पर कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है कि यह लग्जरी पेमेंट कार्ड कितने लोगों के लिए जारी किया जाएगा। लेकिन इस कार्ड को खरीदने वाले अभी कितने लोग सामने आयेंगे ये तो बाद में ही पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News