हिना रब्‍बानी बोलीं- भीख का कटोरा पकड़ने से अच्‍छा है भारत से दोस्‍ती कर लो

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी कुछ काबिल और दिमागदार लोग हो सकते हैं। इस बात का आज यकीन हो गया है, वो ऐसे की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने कहा है कि पाकिस्‍तान को दोनों हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने से अच्‍छा है भारत के साथ संबंध सुधारने पर ध्‍यान लगाना चाहिए।;

Update:2019-01-14 10:38 IST

इस्‍लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी कुछ काबिल और दिमागदार लोग हो सकते हैं। इस बात का आज यकीन हो गया है, वो ऐसे की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार ने कहा है कि पाकिस्‍तान को दोनों हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने से अच्‍छा है भारत के साथ संबंध सुधारने पर ध्‍यान लगाना चाहिए। अमेरिका का क्‍लाइंट बनने की जगह पाकिस्‍तान भारत समेत बाकी पड़ोसी देशों के साथ रिश्‍ते बेहतर करे।

ये भी देखें :केंद्र सरकार का प्रस्ताव जस्टिस सीकरी ने ठुकराया, CBI निदेशक आलोक वर्मा को हटाने वाले पैनल में थे शामिल

हिना ने कहा, अफगानिस्‍तान, भारत, ईरान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ पाकिस्‍तान के रिश्‍तों की अहमियत है न कि अमेरिका से।

हिना ने कहा, चीन ने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है जबकि पाकिस्‍तान में इसका उलटा हो रहा है।

ये भी देखें : मितरों! गुजरात में सवर्णों को आरक्षण आज से, ऐसे मिलेगा लाभ

 

Tags:    

Similar News