अमेरिका: तूफान 'हार्वे' के कहर से तेल रिफाइनरियां प्रभावित, कीमतें लुढ़की

Update: 2017-08-29 04:11 GMT
Texas ,Hurricane Harvey, injured,Houston, the fourth-largest city, United States, National Weather Service, hurricane’s path, Houston,storm,

न्यूयॉर्क: अमेरिका में सोमवार को तूफान 'हार्वे' से तेल रिफाइनरियां प्रभावित हुईं, जिससे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बीते सप्ताहांत में 'हार्वे' से और टेक्सास के अन्य हिस्सों में तबाही मची।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, जापान ने किया पुरजोर विरोध

विश्लेषकों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से तेल रिफाइनरी को बंद करना पड़ा, जिससे गैसोलिन की कीमतों में तेजी देखी गई।

तेल रिफाइनरी के बंद होने से अमेरिका के कच्चे तेल की मांग घट सकती है, जिससे तेल की कीमतें लुढ़की।

यह भी पढ़ें: भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 50.97 डॉलर प्रति बैरल

न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में अक्टूबर डिलीवरी के लिए तेल की कीमत 1.30 डॉलर घटकर 46.57 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि कच्चे तेल की कीमत 0.52 डॉलर घटकर 51.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News