इमरान खान के दोस्त को खतरा! डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी धमकी

भारत की तुलना में पाकिस्तान और तुर्की के संबंध काफी अच्छे हैं। दोनों इस्लामिक मुल्क हैं। इसकी वजह से दोनों ही काफी नजदीक हैं। दरअसल दोनों ही देश सुन्नी प्रभुत्व वाले देश हैं। इसके अलावा कश्मीर मुद्दे पर भी तुर्की पाकिस्तान का समर्थन करता है।;

Update:2023-07-22 17:42 IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त को बर्बाद करने की धमकी दी है। दरअसल पाकिस्तान और तुर्की दोस्त हैं। मगर तुर्की की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी ट्रंप ने दी है। इसके अलावा ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर सीरिया के मामले में हदे पार करेगा तो अच्छा नहीं होगा। इसलिए वह हद पार न करे।

यह भी पढ़ें: दशहरा पर विजयी सेना, जम्मू-कश्मीर में मार गिराया आतंकवादी

व्हाइट हाउस के एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उत्तरी सीरिया में तुर्की आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। उसके साथ इस मिशन में अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं हैं। वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को धमकी दी है और ट्वीट कर कहा कि, 'मैंने पहले भी मजबूती से कहा है और एक बार फिर से दोहरा रहा हूं, अगर तुर्की कुछ भी ऐसा करता है जो मेरे नजरिए में हद से पार हुआ तो मैं तुर्की की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दूंगा (मैंने पहले किया है!)।'



ट्रंप ने ये भी कहा कि, 'उसे पकड़े गए आईएसआईएस के लड़ाकों और परिवारों पर नजर रखनी चाहिए। यूएस ने 100% आईएसआईएस खलीफाई पकड़ने समेत हमेशा अपेक्षा से ज्यादा किया है। अब यहां खुद के क्षेत्र की रक्षा करने का वक्त है. अमेरिका महान है!'

जानिए पूरा मामला

अमेरिका ने अपने सैनिक तुर्की की सीमा से हटा लिए हैं, जिसके बाद से वहां सिर्फ कुर्द ही बच गए हैं। ये आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के साथ खड़े थे। मगर अब ये माना जा रहा है कि तुर्की की सेना यहां के कुर्द लड़ाकों पर हमला कर सकती है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की तारीफ में RSS प्रमुख मोहन भागवत का मुस्लिमों पर बड़ा बयान

इसलिए हटाए जाएंगे कुर्दे

अमेरिका की काफी कुर्दों ने आईएसआईस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद की है। हालांकि, कुर्दों को तुर्की हटाना चाहता है। दरअसल कुर्दों को तुर्की का आतंकवादी माना जाता है। कुर्द पर तुर्की कहती है कि ये सक्रिय अलगाववादी संगठनों की मदद करते हैं।

हुई थी आलोचना

उत्तरी सीरिया की सीमा से डोनाल्ड ट्रंप के जरिए अमेरिकी सशस्त्र बलों को हटाए जाने के फैसले पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। मगर इस मामले पर ट्रंप का बयान कुछ और कहता है। ट्रंप का कहना है कि अपने हिस्से का काम अमेरिका कर चुका है। ऐसे में अब दूसरे अपने हिस्से का काम करें।

यह भी पढ़ें: Happy Dussehra: रावण कर लेता एक यज्ञ तो भगवान राम होते पराजित, जानिए क्यों

तुर्की में पाकिस्तान के दोस्तना संबंध

भारत की तुलना में पाकिस्तान और तुर्की के संबंध काफी अच्छे हैं। दोनों इस्लामिक मुल्क हैं। इसकी वजह से दोनों ही काफी नजदीक हैं। दरअसल दोनों ही देश सुन्नी प्रभुत्व वाले देश हैं। इसके अलावा कश्मीर मुद्दे पर भी तुर्की पाकिस्तान का समर्थन करता है।

Tags:    

Similar News