Pakistan News: इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकी
Pakistan News: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवमानना के मामले में इमरान खान के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान के साथ ही उनकी पार्टी के दो अन्य नेताओं फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है।;
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवमानना के मामले में इमरान खान के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान के साथ ही उनकी पार्टी के दो अन्य नेताओं फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है।
वारंट जारी होने के बाद इमरान खान पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने आयोग के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है।
चुनाव आयोग का कड़ा रुख
चुनाव आयोग का कहना है कि इमरान खान और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपनी रैलियों और मीडिया से बातचीत के दौरान आयोग के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। इमरान खान की इन टिप्पणियों को लेकर निसार दुरानी की अगुवाई में आयोग की चार सदस्यीय बेंच ने कड़ा रुख अपनाते हुए इमरान और पीटीआई के अन्य नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किया।
पीटीआई के नेताओं की ओर से आयोग से इस केस में छूट देने की अपील की गई थी मगर आयोग ने पीटीआई नेताओं की इस अपील को खारिज कर दिया। आयोग की ओर से पीटीआई के नेताओं को 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले आयोग ने 3 जनवरी को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हाई कोर्ट में अपील का ऐलान
पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने आयोग के इस फैसले पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आयोग के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना है।
चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर 17 जनवरी को सुनवाई होनी थी मगर चुनाव आयोग का फैसला आज ही आ गया। आयोग का यह फैसला नियमों का पूरी तरह उल्लंघन है और इसलिए हमने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है।
तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं इमरान खान
पाकिस्तान की सत्ता से हटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीखे तेवर अपना रखे हैं और वे अपनी रैलियों में सरकार के साथ ही न्यायपालिका, फौज और चुनाव आयोग पर भी तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त महीने के दौरान इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान उन्होंने एक महिला जज के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की थी। इमरान खान ने महिला जज को धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें भी अंजाम भुगतना होगा।
इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों, चुनाव आयोग और पुलिस अफसरों पर भी निशाना साधा था। रैली में संबोधन के कुछ देर बाद ही इमरान खान के खिलाफ इन टिप्पणियों को लेकर मामला भी दर्ज किया गया था।