US Visa: थाईलैंड या सिंगापुर जा कर अप्लाई करेंगे तो जल्दी मिलेगा अमेरिकी वीजा

US Visa: अब घोषणा की गयी है कि भारतीय लोग किसी अन्य देश से अपनी वीज़ा अर्जी लगा सकते हैं।

Written By :  Neel Mani Lal
Update:2023-02-06 12:40 IST

American visa applying new rule (फोटो: सोशल मीडिया )

US Visa:  बीते साल सितंबर में जब अमेरिकी दूतावास ने व्यक्तिगत रूप से बी1/बी2 यानी टूरिस्ट और बिजनेस वीजा के लिए अपॉइंटमेंट देना फिर से शुरू किया, तो अप्रैल 2023 तक के स्लॉट आननफानन में बुक हो गए। तबसे लेकर आज की स्थिति ये है कि भारत से कोई अमेरिका का टूरिस्ट या बिजनेस वीज़ा लेना चाहे हो इतनी लम्बी वेटिंग लाइन है कि दो-तीन साल तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।

तमाम आश्वासनों के बावजूद वेटिंग टाइम घट नहीं पा रहा है। ऐसे में अब घोषणा की गयी है कि भारतीय लोग किसी अन्य देश से अपनी वीज़ा अर्जी लगा सकते हैं। मतलब ये कि जिस देश में वेटिंग टाइम कम है वहां जा कर आप आवेदन कर सकते हैं।किसी अन्य देश जा कर अर्जी लगाना चाहें तो कुआलालंपुर (मलेशिया) में 23 दिन, सिंगापुर में 4 दिन, बैंकाक में 14 दिन और कोलम्बो में 30 दिन की वेटिंग है।

क्या कदम उठाये गए

अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि कुछ वीजा आवेदक अब दूसरे देशों में अपॉइंटमेंट का समय ले सकेंगे। दूतावास ने कहा है कि - उदाहरण के लिए बैंकाक स्थित अमेरिकी दूतावास ने आने वाले महीनों में थाईलैंड में भारतीयों के लिए बी1 और बी 2 वीज़ा के अपॉइंटमेंट की सुविधा खोली है।

एक महीने पहले, अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि वह अगले कुछ महीनों में भारत में अपने वीज़ा कर्मचारियों को पूरी संख्या में लाएगा। उसने यह भी कहा था कि वह वीजा प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए स्टाफिंग और अन्य उपायों में वृद्धि कर रहा है। भारत में अमेरिकी दूतवास ने जनवरी में 2,50,000 से अधिक अतिरिक्त बी1/बी2 अपॉइंटमेंट जारी किए। पिछले महीने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में एक 'विशेष शनिवार साक्षात्कार दिवस' भी आयोजित किया गया था। अधिक आवेदकों को एक साक्षात्कार छूट के लिए पात्र बनाया गया है। ड्रॉपबॉक्स सुविधा को तेजी से प्रोसेसिंग के लिए विदेश भेजा जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में तो व्यापार या पर्यटन (बी1/बी2) के लिए सामान्य आगंतुक वीजा के लिए दो साल तक की वेटिंग है।

2023 की गर्मियों तक स्टाफिंग बेहतर होने की संभावना है और तब तक प्रतीक्षा समय बहुत कम हो सकता है। प्रवेश सत्र के दौरान छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी, इसके बाद बार-बार बी1 या बी2 आवेदक आएंगे जिनके वीजा आवेदन के चार साल के भीतर समाप्त हो गए हैं। जबकि पहली बार बी1/बी2 आवेदकों को प्रतीक्षा समय में कमी देखने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना होगा, फिर भी दूतावास के अधिकारी आवेदन करने की सलाह देते हैं।

2 फरवरी को वीजा वेटिंग की स्थिति

छात्र अथवा एक्सचेंज आगंतुक : हैदराबाद - 77 दिन, कोलकाता 76 दिन, मुम्बई 77 दिन, नई दिल्ली 77 दिन, चेन्नई 77 दिन

पिटीशन बेस्ड अस्थाई कर्मचारी : हैदराबाद - 200 दिन, कोलकाता 195 दिन, मुंबई 70 दिन, नई दिल्ली 74 दिन, चेन्नई 227 दिन

चालक दल तथा ट्रांजिट : कोलकाता – 589 दिन, मुम्बई 72 दिन, नई दिल्ली 72 दिन, चेन्नई 88 दिन

आगंतुक (बी1, बी2) – हैदराबाद - 609 दिन, कोलकाता – 589 दिन, मुंबई 638 दिन, नई दिल्ली 596 दिन, चेन्नई 617 दिन

कुछ अन्य देशों की स्थिति

छात्र अथवा एक्सचेंज आगंतुक : ढाका 169 दिन, दुबई 78 दिन, इस्लामाबाद 2 दिन, काठमांडू 325 दिन, कुआलालंपुर (मलेशिया) 3 दिन, शंघाई २ दिन, अबू धाबी 128 दिन, बैंकाक 1 दिन, बीजिंग 1 दिन, कोलोम्बो 7 दिन, सिंगापुर 4 दिन

पिटीशन बेस्ड अस्थाई वर्कर : ढाका 23 दिन, दुबई 133 दिन, इस्लामाबाद 3 दिन, काठमांडू 7 दिन, कुआलालंपुर (मलेशिया) 23 दिन, शंघाई 3 दिन, सिंगापुर 3 दिन, अबू धाबी 99 दिन, बैंकाक 1 दिन, बीजिंग 83 दिन, कोलम्बो 7 दिन

चालक दल तथा ट्रांजिट : ढाका 7 दिन, दुबई 5 दिन, इस्लामाबाद 1 दिन, काठमांडू ७ दिन, कुआलालंपुर (मलेशिया) 23 दिन, शंघाई 7 दिन, सिंगापुर २ दिन, अबू धाबी ७ दिन, बैंकाक ८ दिन, कोलम्बो 7 दिन

आगंतुक (बी1, बी2) : ढाका 366 दिन, दुबई 498 दिन, इस्लामाबाद 290 दिन, काठमांडू 325 दिन, कुआलालंपुर (मलेशिया) 23 दिन, शंघाई 22 दिन, सिंगापुर 4 दिन, अबू धाबी 492 दिन, बैंकाक 14 दिन, बीजिंग 30 दिन, कोलम्बो 30 दिन

Tags:    

Similar News