ईरान ने परमाणु हथियार संबंधी ट्रंप की टिप्पणी के बाद अमेरिका पर साधा निशाना

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘ट्रम्प प्रशासन ईरानी लोगों को नुकसान पहुँचा रहा है और क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है।’’

Update:2019-05-28 13:34 IST

तेहरान: ईरान ने ‘‘तनाव पैदा करने वाले’’ को लेकर सोमवार को अमेरिका पर जमकर निशाना साधा। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि उनकी सरकार शासन में बदलाव की मांग नहीं कर रही है और वह तेहरान के साथ वार्ता का स्वागत करेगी जिसके बाद ईरान ने अमेरिका पर निशाना साधा।

ये भी देंखे:हालात के अनुरूप ढलने के लिए गेंदबाजी मशीन का इस्तेमाल करेंगे : मेंडिस

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘ट्रम्प प्रशासन ईरानी लोगों को नुकसान पहुँचा रहा है और क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है।’’

जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल का हवाला देते हुए कहा, ‘‘बयान नहीं, बल्कि उठाये जाने वाले कदम से पता चलेगा कि डोनाल्ड ट्रम्प का यह इरादा है या नहीं।’’

ये भी देंखे:नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी किरण बेदी

ट्रम्प ने जापान की यात्रा के दौरान कहा था कि ‘‘हम शासन में (ईरान में) बदलाव नहीं चाहते... हम परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध चाहते हैं।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News