ऐसा अपराधी! हर सरकार दे रही करोड़ों, खौफ खाती है दुनिया
उस अपराधी का नाम ब्लैक हैट हैकर केविन मिटनिक जो दुनिया का सबसे बड़ा हैकर है। उसको सरकार हर महीने साइबर हैकिंग से बचने के लिए करोड़ों रूपये देती है। इतना ही नहीं गूगल, अमेज़न, याहू जैसी बड़ी कंपनियां भी साइबर हैकिंग से बचने के लिए उसे हर महीने करोड़ों रूपये देती हैं।;
नई दिल्ली: बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा जी हां सही पढ़ा आपने बदनाम लोगों से दुनिया डरती है, जानते हैं कैसे तो आइए आपको बताते हैं एक ऐसे अपराधी की कहानी जिससे पूरी दुनिया खौफ खाती है।
ये भी पढ़ें— आधे दाम में बुलेट खरीदें: यहां जानें कैसे खरीदना है, कीमत है मात्र इतनी
उस अपराधी का नाम ब्लैक हैट हैकर केविन मिटनिक जो दुनिया का सबसे बड़ा हैकर है। उसको सरकार हर महीने साइबर हैकिंग से बचने के लिए करोड़ों रूपये देती है। इतना ही नहीं गूगल, अमेज़न, याहू जैसी बड़ी कंपनियां भी साइबर हैकिंग से बचने के लिए उसे हर महीने करोड़ों रूपये देती हैं।
जानें केविन मिटनिक के बारे में
कैबिन मिटनिक का जन्म 6 अगस्त 1963 में लॉस एंजलिस कैलिफ़ोर्निया में हुआ था। इनको बचपन से ही हैकिंग का बहुत शौक था। 12 साल की उम्र में, मिटनिक ने सोशल इंजीनियरिंग के द्वारा लॉस एंजेल्स की बसों में फ्री में सफर करते थे। वो बड़े से बड़े सीक्रेट प्रोजेक्ट को भी हैक कर लिया करता था। कैबिन मिटनिक ने नोकिया,आईबीएम, मोटोरोला जैसी कई बड़ी बड़ी कंपनी के सर्वर को हैक कर लिया था।
ये भी पढ़ें— तगड़ा झटका! रद्द होंगी ये 8 ट्रेने, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आंदोलन
इन्होंने पेंटागन भी हैक कर ली थी। और जरूरी डाटा को चुरा लिया और इस डाटा को ब्लैक मार्केट में बेचना शुरू कर दिया। साइबर का्रइम के जुर्म में यह कई बार जेल भी जा चुके हैं। एक बार तो यह जेल से भी भाग चुके हैं। बता दें कि केविन मिटनिक आज भी यह जीवित है और इनकी ऐज 55 साल है।
केविन मिटनिक कैसे बने हैकर
केविन मिटनिक के कंप्यूटर हैकर बनने की कहानी बहुत मजेदार है। केविन अमेरिका का मोस्ट वांटेड साइबर क्रिमिनल हैं। केविन साइबर क्राइम तीन साल जेल में गुजारने के बाद उसे 3 साल की निगरानी में रिलीज किया गया। पर 2.5 साल के लिए फिर जेल भेज दिया गया,केविन की जिंदगी पर दो हॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें— नौकरी कर रही आत्मा! सेना का ये जवान, जिन्हें मौत के बाद भी मिल रही है सैलरी
केविन मिटनिक को अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एलर्ट प्रोग्राम में सेंध लगाने के साथ ही कॉरपोरेट सीक्रेट्स भी चुराने का आरोप सिद्ध हो चुका है। मिकनिक ने 5 साल जेल में बिताने के बाद खुद को बदल लिया है और वह अब कंसल्टेंट बन गया है। साथ ही लोगों को कंप्यूटर सिक्योरिटी पर टिप्स देने लगा। फिलहाल मिकनिक इन दिनों साइबर सिक्योरिटी की दिशा में काम करने वाली खुद की कंपनी चला रहा है।