Arsh Dalla : जानिए कौन है अर्श दल्ला, जिसे कनाडा में किया गया गिरफ्तार
Terrorist Arsh Dalla : खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श दल्ला को रविवार को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Terrorist Arsh Dalla : खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श दल्ला को रविवार को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी सहयोगी दल्ला को 27-28 अक्टूबर को कनाडा में गोलीबारी के बाद हिरासत में लिया गया था। बता दें कि भारत सरकार ने 2023 में अर्श दल्ला को आतंकवादी घोषित कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने 29 अक्टूबर को कहा था कि उसने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब वे दोनों एक अस्पताल में आए थे और उनमें से एक का इलाज किया गया था, जिसमें गोली लगने से उसकी जान को खतरा नहीं था और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक का नाम अर्श दल्ला है, जो मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी है।
कौन है अर्श दल्ला?
अर्श दल्ला का पूरा नाम अर्शदीप सिंह गिल है। उसका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है। भारत सरकार ने 2023 में उसे आतंकी घोषित किया था। गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा था कि अर्श दल्ला प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' से जुड़ा है। वह हत्या, जबरन वसूली जैसे जघन्य अपराधों में शामिल है। इसके साथ ही उस पर आतंकी फंडिंग, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने का भी आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं, जिसमें हत्या, आतंकी फंडिंग, पैसे की उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक महौल खराब करना और लोगों के बीच आतंक पैदा करना शामिल है।
अभी हाल ही में पंजाब पुलिस ने फरीदकोट में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को रविवार को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने गैंगस्टर के निर्देश पर ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल (45) की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
भारत-कनाडा के बीच तनाव
यह घटनाक्रम भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बीच हुआ है। बीते साल 18 जून को कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने अपने राजदूत संजय वर्मा को वापस बुला लिया था। इसके साथ सभी छह राजनयिकों को वापस बुला लिया है।
गुरप्रीत सिंह की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
बता दें कि कोटकपूरा के सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरी उर्फ भोदी की फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में चार हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब एक महीने बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को मोहाली के खरड़ से अर्श दल्ला गिरोह के दो प्रमुख शूटरों को गिरफ्तार किया। इन्हें जेल में बंद नेता अमृतपाल सिंह ने हत्या का आदेश दिया था।