पाकिस्तान: दीपिका को लेकर भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मेजर पर गिरी गाज
मेजर जनरल आसिफ गफूर को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अब वह इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के नए महानिदेशक होंगे।;
इस्लामाबाद: मेजर जनरल आसिफ गफूर को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अब वह इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के नए महानिदेशक होंगे।
मेजर जनरल गफूर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा स्थित पाक सेना की 40वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के पद पर तैनात किया गया है। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद की प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मेजर जनरल गफूर 1988 में सेना में नियुक्त हुए थे। इसके बाद दिसंबर, 2016 में उन्हें आईएसपीआर का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। मेजर जनरल गफूर ने ट्वीट करके लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'मीडिया को मेरा खास शुक्रिया। पाकिस्तानियों की मोहब्बत और साथ के लिए शुक्रिया भी कम पड़ जाएगा।'
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान में NRC पर चर्चा कर आए मणिशंकर, PM मोदी-शाह पर कही ऐसी बात
भारत के खिलाफ करते रहे ट्वीट
मेजर जनरल आसिफ गफूर अक्सर भारत विरोधी ट्वीट करते रहे हैं। वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून समेत कई भारतीय मुद्दों पर तंज कसते रहे हैं।
दीपिका पर ट्वीट को लेकर हुए ट्रोल
आसिफ गफूर अक्सर अपने गलत या भ्रामक ट्वीट को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं। हाल ही में दीपिका के जेएनयू कैंपस पर जाने को लेकर किए अपने ट्वीट में उन्होंने दीपिका की स्पेलिंग गलत लिखी थी।
ट्रोल होने के बाद उन्हें अपना ट्वीट हटाना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में दुखती रग की स्पेलिंग गलत लिख दी थी। उन्होंने Jugular vein (दुखती रग) की जगह vain (व्यर्थ) लिख दिया। इसके बाद यूजर्स ने ट्रोल करते हुए उनसे पूछ लिया था कि क्या आपको अंग्रेजी भी नहीं आती।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान का कहर भारत पर: ये आसमानी ताकत नष्ट कर देगी बहुत कुछ