Pakistan News: अफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई हमला, 15 लोगों की मौत, तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

Pakistan air attack in Afghanistan:यह हमला टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना कर किया गया है। पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Report :  Network
Update:2024-12-25 08:17 IST

Pakistan air attack in Afghanistan (Pic:Social Media)

Pakistan air attack in Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया है, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान ने यह हमला अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर किया है। पाकिस्तान ने यह हवाई हमला टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना कर किया है। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात को हुए हमलों में लामन सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। वहीं तालिबानी ने इस हमला का बदला लेने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमले से बरमल में मुर्ग बाजार गांव नष्ट हो गया, जिससे चलते भारी नुकसान हुआ है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है। दावा किया कि टारगेट लोगों में वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे। जबकि पाकिस्तान के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया है कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था।

पाकिस्तानी सेना पर हमला

हाल के महीनों में पाकिस्तान तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तानी सेना पर एक के बाद एक कई हमले किए हैं। जिसमें सेना के कई जवान मारे गए थे। पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है। तालिबान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तान के दावों का खंडन किया और एक्स पर पोस्ट किया कि नागरिक लोग हवाई हमले में मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी थे।

Tags:    

Similar News