भ्रष्टाचार मामले में पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ को 7 साल की सजा

अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई जबकि फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में सबूतों की कमी के चलते उन्हें बरी कर दिया। अदालत ने उन पर 25 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। हालांकि फ्लैगशिप मामले में अदालत ने उन्‍हें बरी कर दिया।

Update:2018-12-24 18:35 IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक और बड़ा झटका लगा है। पाक की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने पूर्व पीएम नवाज को भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा सुनाई है।

इस मामले में हुई सजा

अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई जबकि फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में सबूतों की कमी के चलते उन्हें बरी कर दिया। अदालत ने उन पर 25 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। हालांकि फ्लैगशिप मामले में अदालत ने उन्‍हें बरी कर दिया।

यह भी पढ़ें.....केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

पहले से ही जेल में हैं

इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने 68 वर्षीय शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल मामलों में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। शरीफ फिलहाल भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले पहले से ही में जेल में हैं।

यह भी पढ़ें.....24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस सप्ताह मनाएगी UP पुलिस, DGP ने पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

पाक मीडिया के मुताबिक फैसला सुनने के लिए नवाज शरीफ अदालत में मौजूद थे। जज अरशद मलिक ने नवाज के कोर्ट रूम में पहुंचने के कुछ ही मिनटों में अपना संक्षिप्त फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, 'फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामले में आरोपी के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। अल अजीजिया स्टील मिल केस में दोष सिद्ध होता है।'

यह भी पढ़ें.....नियुक्ति को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठी चार्ज

राजनीतिक वनवास झेल रहे नवाज शरीफ के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट रूम के बाहर मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरीफ समय पर अदालत पहुंच गए थे और इस दौरान वह बिल्कुल शांत नजर आ रहे थे। हालांकि, शरीफ के पास इस फैसले को चुनौती देने का विकल्प मौजूद है।

यह भी पढ़ें.....चीन से व्यापार में मुकाबले के लिए जरूरी है नीति में बदलाव

बता दें कि इन दोनों मामलों पर पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी कर लेने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। नवाज शरीफ पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं। उन्हें 10 साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य भी घोषित किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News