मास्को : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार को रूस की कंपनी ने एमआई-171ई गैर-युद्धक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं। रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य कार्गो हेलीकॉप्टर एमआई-17 का एमआई-171 नागरिक सुविधाओं में इस्तेमाल होने वाला हेलीकाप्टर है, जो पाकिस्तान सेना में पहले से ही है।
ये भी देखें: सेना ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम किया, आतंकी ढेर
एमआई-17 का इस्तेमाल व्यापक तौर पर दुनिया भर में इसकी विश्वसनीयता और सभी जलवायु में संचालन की क्षमता के कारण किया जाता है। इसका इस्तेमाल प्रांतीय सरकार माल की ढुलाई व यात्रियों के लिए या आपातकाल में कर सकती है।
ये भी देखें: बीजेपी सांसद ने कहा- जाधव को फांसी तो बलूचिस्तान को दे दी जाए स्वतंत्र देश की मान्यता
यह दूसरा एमआई-171ई हेलीकॉप्टर है जो पाकिस्तान को इस साल दिया गया है।
रूसी हेलीकॉप्टर कंपनी ने 2016 के दिसंबर में बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के साथ हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का करार किया था। एमआई-171ई 27 यात्रियों और 4 टन से ज्यादा माल ले जा सकता है।